सोना-चांदी की चमक हुई कम: 2 महीने के निचले स्तर पर आया सोना, आने वाले दिनों में अभी और सस्ता हो सकता है
- Hindi News
- Business
- 30 June Gold Price ; Today Gold Price ; Gold Price ; Gold Fell To A Low Of Two And A Half Months, May Be Cheaper In The Coming Days
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोने में आज फिर गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन कर वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में आज सोना 306 रुपए सस्ता होकर 46,773 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
इससे पहले सोना 28 अप्रैल को सोना 46,950 रुपए पर आया था। इसके बाद सोना बढ़ना शुरू हुआ था और एक समय 49 हजार के पर निकल गया था। हालांकि MCX की बात करें तो यहां 1 बजे सोना 35 रुपए की बढ़त के साथ 46,590 पर ट्रेड कर रहा है।
MCX पर चांदी चमकी, सराफा में घटी
चांदी की बात करें तो सराफा बाजार में आज चांदी 522 रुपए सस्ती होकर 67,747 रुपए पर आ गई है। वहीं अगर MCX की बात करें तो यहां चांदी दोपहर 1 बजे 208 रुपए बढ़कर 68,482 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
जून में अब तक 2600 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2,649 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 46,773 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,681 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 67,747 रुपए पर आ गई है।
अभी और नीचे आ सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण ज्वैलरी की डिमांड में कमी आई है इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से भी सोने की कीमत में ये कमी देखने को मिल रही है। ये गिरावट जुलाई में भी जारी रह सकती है जिससे सोना 46,200 रुपए तक आ सकता है। हालांकि इसे बात सोना वापस ऊपर जाएगा।
साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है सोना
अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,760 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1900 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था। लेकिन डॉलर में तेजी के कारण सोने की कीमत में कमी आई है।
आने वाले 4 से 5 महीनों में सोना हो सकता है 50 हजार के पार
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.