सैमसन-ईशान में भारत का विकेटकीपर कौन…?: सैमसन के पास अनुभव ज्यादा, लेकिन कंसिस्टेंट नहीं; ईशान दोहरा शतक जमा चुके
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Wicket Keeping Contest Ishan Kishan Vs Sanju Samson 1st Odi India Vs West Indies Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh Pant
ब्रिजटाउन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है। अब भारतीय खिलाड़ियों ने 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर जमा दी हैं। यह सीरीज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। 3 मैचों की इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे। जैसे फिट होने की स्थिति में टीम का दूसरा विकेटकीपर कौन होगा…बुमराह के साथ पेस अटैक की जिम्मेदारी कौन संभालेगा और अय्यर फिट नहीं हुए को नंबर-4 कौन होगा?
फिलहाल, भारतीय कप्तान के साथ पहली चुनौती मौजूदा सीरीज में विकेटकीपर तलाशने की होगा। यह देखना रोचक होगा कि कप्तान रोहित शर्मा बतौर विकेटकीपर किस पर भरोसा जताते हैं। वे अनुभवी संजू सैमसन का रुख करते हैं या फिर ईशान किशन को मौका देते हैं।
इस स्टोरी में रोहित शर्मा के सामने मौजूद इन्हीं विकल्पों पर चर्चा करेंगे। साथ ही जानेंगे दोनों के मजबूत और कमजोर पक्ष, किसके आने से टीम में क्या फर्क पड़ेगा…?
सैमसन के पास अनुभव ज्यादा, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वे बीच-बीच में संजू सैमसन टीम से बाहर होते रहे हैं। कभी फॉर्म के कारण तो कभी चोट के कारण।
संजू तकनीकि रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं। खराब और अच्छी दोनों तरह की गेंदों पर शॉट्स खेलना जानते हैं और प्रेशर भी हैंडल कर लेते हैं। वे पंत की जगह 5वें नंबर पर फिट भी बैठते हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट इन पर विचार कर रही है। अब तक खेले 11 वनडे में सैमसन ने 330 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 कैच और 2 स्टंपिंग हैं।
लेकिन, इन सारी खूबियों के कारण संजू के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आती, हालांकि इसके पीछे का एक कारण संजू को लगातार मौका न मिलना भी है।
स्ट्रेंथ – वनडे फॉर्मेट के अनुरूप स्ट्राइक रेट मैंटेन करते हैं। धैर्य के साथ बैटिंग करते हैं और आसानी से विकेट नहीं गंवाते और फुल टाइम विकेटकीपर हैं।
वीकनेस – बड़े टूर्नामेंट का अनुभव नहीं है। फिटनेस उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए इंजरी होने का चांस रहता है। संजू की बैटिंग में निरंतरता नहीं है। पिछली 10 पारियों में वे दो फिफ्टी ही जमा सके हैं।
ईशान किशन के नाम दोहरा शतक, पर स्पिनर्स के सामने जूझते दिखाई देते हैं
ईशान किशन वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन दोहरा शतक लगा चुके हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। इसके बावजूद किशन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखती है। पिछली 10 पारियां देखें तो उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं, लेकिन किशन 5 दफा 20 या फिर इससे कम के स्कोर पर आउट हुए हैं।
अब तक खेले 14 मैच में किशन ने 510 रन बनाए हैं। इसमें 1 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। विकेट के पीछे प्रदर्शन की बात करें तो ईशान किशन ने 5 कैच पकड़े हैं और दो स्टंपिंग की हैं।
स्ट्रेंथ – बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। विकेटकीपिंग कर लेते हैं। भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में ICC टूर्नामेंट खेलने का अनुभव।
वीकनेस – स्पिनर्स को खेलने में दिक्कत। किशन के पास ऑफसाइड पर ज्यादा शॉट नहीं हैं। स्ट्राइक रोटेट नहीं करते।
किसे खिलाने से टीम को क्या फायदा…?
- संजू को खिलाने पर यदि रोहित शर्मा संजू सैमसन को खिलाते हैं तो नंबर-5 का स्थान देना होगा। संजू अनुभवी हैं, ऐसे में विकेटकीपिंग में फायदा होगा और बैटिंग में भी गहराई बढ़ेगी, लेकिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर में सभी राइड हैंड बैटर्स होंगे, जबकि वर्ल्ड कप के लिए टीम को टॉप-मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंड बैटर की जरूरत है। सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता भी नहीं है। वे पिछली 5 पारियों में एक फिफ्टी ही जमा सके हैं
- ईशान किशन को खिलाने पर यदि ईशान किशन को मौका मिलता है तो टीम के टॉप-मिडिल ऑर्डर में वैरायटी आएगी, क्योंकि ईशान लेफ्टी बैटर हैं। इतना ही नहीं, वे टॉप ऑर्डर के बिखरने पर पारी संभालने की क्षमता रखते हैं। साल की शुरुआत ने ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। ऐसे में रोहित उन पर भरोसा कर सकते हैं।
पंत-राहुल चोटिल, जल्दी रिकवर करने की उम्मीद
टीम के रेग्युलर विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय चोटिल हैं। नंबर-5 में खेलने वाले केएल राहुल भी IPL के दौरान चाेटिल हो गए थे। ये दोनों सितारे इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे हैं। BCCI की मेडिकल अपडेट के अनुसार दोनों खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की उम्मीद है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.