सैमसंग गैलेक्सी M52 5G फोन लॉन्च: फोन M सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा, दमदार बैटरी से 81 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा; कीमत 29,999 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy M52 5G Price India; Check Latest Features, Specifications, Images
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सैमसंग इंडिया ने अपने मिड रेंज 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M52 5G को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G हाल ही में पॉलैंड में लॉन्च हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G कंपनी की M सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। दमदार बैटरी की मदद से आप 81 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे, 48 घंटे तक का वॉइस कॉल्स और 20 घंटे तक वीडियो देख पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है।
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G की भारत में कीमत
गैलेक्सी M52 5G के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए है, जबकि 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपए रखी गई है।
फोन की बिक्री अमजेन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर में 3 अक्तूबर से होगी।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन के दोनों वैरिएंट को 26,999 रुपए और 28,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा, हालांकि यह कीमत सिर्फ अमेजन सेल तक के लिए ही रहेगी। फोन को आईसी ब्लू और ब्लेजिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में एंड्रॉयड बेस्ड One UI सिस्टम मिलता है। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इससे फोन गिरने पर डैमेज नहीं होगा।
- फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है। फोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज है। फोन के साथ 4 GB तक रैम एक्सपेंशन की भी सुविधा है।
- सैमसंग के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। फोन में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इसमें 5000mAh की बैटरी है इसकी मदद से आप 81 घंटे तक का म्यूजिक सुन पाएंगे, 48 घंटे तक वॉइस कॉल्स और 20 घंटे तक वीडियो देख पाएंगे। साथ ही मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए 25W का चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।
- सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.