मुंबईएक घंटा पहले
टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की ब्रांड वैल्यू में तीन गुना इजाफा हुआ है। 360 डिग्री शॉट खेलने वाले सूर्या को करीब 10 ब्रांड अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें बेवरेज, मोबाइल एक्सेसरीज, मीडिया, स्पोर्ट्स अपैरल, कैजुअल अपैरल, एजुकेशन अब्रॉड सर्विस कैटेगरी शामिल हैं।
फीस 20 लाख से बढ़ाकर 70 लाख की
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या 2021 में हर दिन के करीब 20 लाख रुपए लेते थे, लेकिन परफॉर्मेंस चमकने के साथ अब उन्होंने एंडोर्समेंट फीस को बढ़ाकर 65 से 70 लाख रुपए प्रति दिन कर दिया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक, नए खिलाड़ी प्रतिदिन 25 लाख- 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जबकि अधिक सफल युवा क्रिकेटर 50 लाख-1 करोड़ कमाते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/10/1667916989-1_1668057365.jpg)
सूर्या की सोशल मीडिया प्रजेंस 300% से ज्यादा बढ़ी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली RISE वर्ल्डवाइड लिमिटेड में स्पॉन्सरशिप सेल्स एंड टैलेंट मैनेजमेंट के प्रमुख निखिल बर्डिया ने कहा कि उसने जुलाई 2021 में यादव को साइन किया था। उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन के कारण, उनकी सोशल मीडिया प्रजेंस 300% से ज्यादा बढ़ गई है। इंस्ट्राग्राम पर वह टॉप 10 एक्टिव क्रिकेटर्स में शामिल हैं।
खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल में शामिल होकर अपनी राय दे सकते हैं…
पहले सूर्या के पोर्टफोलियो में केवल 4 ब्रांड थे
निखिल बर्डिया ने कहा, जिस समय वे कंपनी में शामिल हुए, उस समय यादव के पोर्टफोलियो में चार ब्रांड थे। आज उनके पास 10 ब्रांड हैं जिनकी घोषणा की जा चुकी है, जबकि इस महीने लगभग आठ डील की घोषणा होने की उम्मीद है। टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का लक्ष्य सूर्य कुमार के लिए साल के अंत तक लगभग 20 ब्रांड क्लोज करना है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/10/_1668059172.jpg)
360 डिग्री खेलने की क्षमता ने मार्केटर्स को अट्रैक्ट किया
अमेरिकी कॉर्पोरेट इन्वेस्टिगेशन एंड रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर अविरल जैन ने कहा, ‘यादव भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक मैच विनर के रूप में अपनी रेपुटेशन तेजी से बना रहे हैं, जो बहुत कम क्रिकेटरों ने किया है। 360 डिग्री खेलने की उनकी क्षमता ने इंडस्ट्री में एक नए, प्रतिभाशाली और विश्वसनीय चेहरे की तलाश करने वाले मार्केटर्स को अट्रैक्ट किया है।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/10/1667061766_1668057096.jpg)
स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट YoY 11% बढ़ा
GroupM ESP की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट पर खर्च में साल-दर-साल 11% का इजाफा हुआ है। 2021 में कुल 444 ब्रांड एंडोर्समेंट डील क्लोज की गई है। इनमें क्रिकेटर्स ने 318 एंडोर्समेंट डील साइन की हैं। ये कुल ब्रांड एंडोर्समेंट वैल्यू का 87% हिस्सा है। इम्पैक्ट प्लेयर्स जैसे एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या आमतौर पर एक दिन में 2 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं।
सूर्या T20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर
सूर्य कुमार टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं। उनके 869 पॉइंट हैं। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। भारतीय उपकप्तान केएल राहुल 16वें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 704 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ कर यह स्थान हासिल किया। भारत के अर्शदीप सिंह करियर बेस्ट 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.