सीरीज हारने के बाद बोले विराट: DRS विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता, बल्लेबाजों ने किया निराश; पुजारा-रहाणे के फ्यूचर पर दी जानकारी
केपटाउन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। सा. अफ्रीका ने न सिर्फ तीसरा टेस्ट जीता बल्कि 3 मैचों की सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन काफी विवाद देखने को मिला। DRS और अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर को लेकर कई बार विराट कोहली मैदान पर अपना आपा खोते नजर आए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कोहली से DRS विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो कुछ हुआ वो मैदान पर ही खत्म हो गया। साथ ही विराट ने कहा कि टीम की हार का कारण खराब बल्लेबाजी रही।
टीम इंडिया का सपना टूटने के टॉप-5 कारण: सीरीज से पहले कप्तानी विवाद, पुजारा-रहाणे का फ्लॉप शो; साउथ अफ्रीका को हल्के में लेना पड़ा भारी
बल्लेबाजों ने किया निराश
विराट कोहली ने कहा- सेंचुरियन में हमने बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और अपनी लय को केपटाउन टेस्ट में भी बरकरार रखा। मैच के अहम पलों में हमारी टीम के अंदर एकाग्रता की कमी साफतौर पर नजर आई। विदेशी दौरों पर हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती गति को भुनाना होता है। जब भी हमने ऐसा किया, हमने गेम जीते हैं, लेकिन दूसरी ओर, जब हमने ऐसा नहीं किया तो 30-45 मिनट के क्रिकेट के कारण हम मैच हार गए। जहां हमने खराब बल्लेबाजी की।
भारतीय टेस्ट कैप्टन ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस सीरीज में हार का कारण हमारी बैटिंग रही। पिछले दो मैचों में हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया। निश्चित रूप से अब इस पर ध्यान देना होगा। हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह हमें साउथ अफ्रीका में सफलता की गारंटी नहीं देता। वास्तविकता यह है कि हम अफ्रीका में नहीं जीते हैं और हमें इससे निपटना होगा।
पुजारा-रहाणे का क्या होगा
इस सीरीज में भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने खराब प्रदर्शन किया। दोनों को कई बार स्टार्ट जरूर मिला, लेकिन उसको बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दोनों को टीम इंडिया से ड्रॉप करने की बात तक की जा रही है। जब कोहली से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- दोनों (पुजारा-रहाणे) ने अच्छी पार्टनरशिप की, आगे फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में हैं।
सेंचुरियन की जीत रही खास
विराट ने कहा कि- इस सीरीज में बतौर ओपनर बतौर ओपनर केएल की बल्लेबाजी। केपटाउन में ऋषभ पंत का शतक और खासतौर पर सेंचुरियन में मिली जीत हमारे लिए बहुत स्पेशल रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.