साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका: जडेजा, शुभमन, अक्षर और इशांत को लगी गंभीर चोट, टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Test Squad Vs South Africa; Injury Issues Of Ravindra Jadeja, Shubman Gill, Axar Patel And Ishant Sharma
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार टीम ऐलान से पहले चार खिलाड़ी चोटिल पाए गए हैं। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर शायद टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चोटिल खिलाड़ियों में इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल के नाम शामिल हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ये चारों खिलाड़ी फिट होने नहीं हैं। रवींद्र जडेजा और इशांत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे। रिपोर्ट के अनुसार जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं। वहीं, इशांत की अंगुली डिसलोकेट हो गई है।
मुंबई टेस्ट से पहले जडेजा को लेकर आया था बयान
BCCI ने मुंबई टेस्ट से पहले जडेजा को लेकर कहा था, ‘कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दाहिने हाथ में चोट लगी थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।’ दूसरे टेस्ट में उनकी जगह जयंत यादव को मौका मिला था।
शुभमन गिल को भी लगी चोट
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल की पैर की चोट दोबारा से उभर आई है। इंग्लैंड दौरे पर भी इस खिलाड़ी को चोट लगी थी। इसके बाद शुभमन को दौरा छोड़ना पड़ा था। मुंबई टेस्ट में भी उनके बाएं हाथ पर चोट लगी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.