समरसेट 18 साल बाद ‘टी-20 ब्लास्ट’ चैम्पियन: 4 फाइनल हारे…पांचवें में एसेक्स को हराया; एक दिन में 2 बार 150 रन डिफेंड किए
बर्मिंघमएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समरसेट टीम ने एसेक्स को हराकर टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट जीता। टीम ने 18 साल बाद विजेता की ट्रॉफी उठाई।
समरसेट ने इंग्लैंड का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘टी-20 ब्लास्ट’ जीत लिया है। टीम 18 साल में पहली बार चैम्पियन बनी। उन्होंने फाइनल में एसेक्स के खिलाफ 145 रन डिफेंड किए और 14 रन से मुकाबला जीता। शनिवार देर रात खेले गए फाइनल से आधे घंटे पहले सेमीफाइनल में टीम ने सरे के खिलाफ 142 रन डिफेंड किए थे।
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शनिवार को 2 सेमीफाइनल खेले गए। एसेक्स ने पहले सेमीफाइनल में हैम्पशायर को 5 विकेट से हराय। वहीं समरसेट ने दूसरे सेमीफाइनल में सरे को 24 रन से हराया। शनिवार देर रात ही फाइनल में समरसेट ने 14 रन से रोमांचक मुकाबला जीता।
समरसेट ने 4 फाइनल हारे, पांचवें में फिर चैम्पियन बने
इंग्लैंड का ‘टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट’ 2003 में पहली बार खेला गया। 18 टीमों के टूर्नामेंट में सरे पहला चैम्पियन बना। समरसेट ने 2005 में लैंकशायर को हराकर ट्रॉफी जीती। ये शनिवार से पहले तक टीम का पहला और आखिरी खिताब साबित हुआ। 2005 के बाद समरसेट ने 2009, 2010 और 2011 में 3 लगातार फाइनल गंवाए।
समरसेट टीम फिर 10 साल बाद 2021 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन यहां भी मुकाबला हार गई। टीम ने 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया और एक ही दिन में सेमीफाइनल-फाइनल दोनों में 145 रन से कम स्कोर डिफेंड कर खिताब भी जीता। टीम ने इस बार लीग स्टेज में भी बेहतरीन परफॉर्म किया और 14 में से 12 मैच जीते।
टी-20 ब्लास्ट ट्रॉफी के साथ समरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी (दाएं) और विकेटकीपर टॉम बैंटन
फाइनल में समरसेट ने 68 पर गंवाए 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी समरसेट टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में विल स्मीद का विकेट गंवा दिया। दूसरे विकेट के लिए टॉम बैंटन और कोहलर-कैडमोर ने 29 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले के बाद दोनों आउट हो गए। 68 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।
145 रन ही बना सकी टीम
यहां से कप्तान लुई ग्रेगरी ने सीन डीकसन के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचाया। ग्रेगरी 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बेन ग्रीन 2, क्रेग ओवर्टन 4, एलड्रीज 6, मैट हेनरी 5 और ईश सोढी 2 रन ही बना सके। डीकसन ने 53 रन बनाए और अपनी टीम को 145 तक ले गए।
एसेक्स से शेन स्नेटर और पॉल वॉल्टर ने 3-3 विकेट लिए। डैनियल सैम्स और मैथ्यू क्रीचली को 1-1 विके मिला, जबकि 2 बैटर्स रनआउट हुए।
समरसेट के लिए सीन डीकसन ने 53 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गया एसेक्स
146 रन के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी एसेक्स टीम को एडम रोसिंगटन और डेनियल लॉरेंस कने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 27 रन जोड़े, लेकिन रोसिंगटन 19 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से टीम का स्कोर 55 रन पर 5 विकेट हो गया।
सैम्स-वॉल्टर ने संभाला, लेकिन मैथ्यू हेनरी ने बिखेर दिया
पॉल वॉल्टर ने डैनियल सैम्स के साथ एसेक्स की पारी संभाली। दोनों ने 25 रन जोड़े ही थे कि वॉल्टर 26 रन बनाकर आउट हो गए। सैम्स ने एक एंड पर तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने कप्तान साइमन हार्मर 3, शेन स्नेटर 0 और आरोन बीयर्ड 7 रन बनाकर आउट हो गए। सैम्स ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर 45 रन बनाए और टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए।
टीम 18.3 ओवर में 131 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। समरसेट से मैथ्यू हेनरी ने 4 विकेट लिए। जबकि ईश सोढी को 3, लुईस ग्रेगरी को 2 और क्रैग ओवर्टन को एक विकेट मिला। समरसेट ने 18 साल बाद टी-20 ब्लास्ट का खिताब जीता और मैथ्य हेनरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
समरसेट के मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टी-20 ब्लास्ट ट्रॉफी के साथ समरसेट टीम के खिलाड़ी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.