सचिन तेंदुलकर ने बताया ग्रिप को साफ करने का तरीका: फैंस ने कर दिया ट्रोल, वीडियो में नल खुला देख लोग भड़के
कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सचिन बैट का ग्रिप साफ करने का तरीका बताते नजर आ रहे हैं। इस तरीके के साथ-साथ फैंस का ध्यान एक और बात ने खींचा। वो था इस पूरी प्रक्रिया के दौरान नल का खुला रहना। जिसके बाद फैंस ने सचिन को ग्रिप साफ करने की तकनीक बताने के लिए धन्यवाद दिया तो दूसरी तरफ उन्हें पानी बचाने की नसीहतें भी दी। सचिन तेंदुलकर खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
इंडिया लीजेंड्स को अब अगला मुकाबला आज वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है।
वर्कआउट करते हुए भी आए थे नजर
पहले भी तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वो वर्क-आउट करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में वह जिम में ट्रेनिंग से लेकर ग्राउंड पर शॉट्स और कैच की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘हर एक पल सुंदर है। पहले मैच का आनंद लिया। अब अगले मैच की ओर।’ उनसे पहले रैना भी वर्क आउट करते हुए नजर आए, जबकि सचिन और युवराज ने होटल में स्विमिंग करते दिखे।
शूट किया था युवराज का वीडियो
सोमवार को सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वे पुराने बॉलीवुड सॉन्ग पर फनी डांस स्टेप करते नजर आए। इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर खुद युवराज के डांस का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। जबकि इसी वीडियो में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाते दिख रहे हैं। युवराज सचिन की ही टीम इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.