श्रीलंका का भारत दौरा: लखनऊ में पहले टी-20 में दर्शकों की एंट्री पर बैन, धर्मशाला में दूसरे और तीसरे टी-20 में 50 प्रतिशत लोग देख सकेंगे मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ban On The Entry Of Spectators In The First T20 In Lucknow, 50 Percent People Will Be Able To Watch The Match In The Second And Third T20 In Dharamsala.
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के पहले मैच में बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाएगा। जबकि दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री होगी। दरअसल श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।
23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण के चुनाव की वजह से लखनऊ में होने वाले पहले टी-20 मैच में दर्शकों को एंट्री न देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को उत्तर-प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रदीप गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिले निर्देश के अनुसार 24 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित मुकाबला बिना दर्शकों के होगा।
धर्मशाला में 50 प्रतिशत की एंट्री
वहीं धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने वाले दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की अनुमति दी गई है। शनिवार से टिकट बिक्री शुरू हो गई है। 750 रुपये वाली टिकट एक ही दिन में बिक चुकी है। अब 1000 रुपये से ऊपर की टिकट बची हुई है। उनकी बिक्री पेटीएम पर चल रही है।
दो दिन क्वारैंटाइन रहेंगी टीमें
मैच से दो दिन पहले भारत और श्रीलंका की टीम देर रात लखनऊ पहुंचेगी। वहीं 23 फरवरी को इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेगी। उसके अगले दिन मैच खेलेगी।
श्रीलंका को 3 टी-20 और 2 टेस्ट सीरीज खेलना है
भारत दौरे पर श्रीलंका को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। पहला टी-20 लखनऊ और दूसरा और तीसरा टी-20 धर्मशाला में खेला जाना है।
वहीं पहला टेस्ट मोहाली में 4 से 8 मार्च तक खेलना है, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.