शेयर मार्केट: सेंसेक्स 740 पॉइंट की बढ़त के साथ 58683 पर बंद, निफ्टी 17250 के ऊपर पहुंचा; ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
- Hindi News
- Business
- Share Market Today | Sensex, Nifty, BSE, NSE, Share Prices, Stock Market News Live Updates
मुंबई12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और बढ़त के साथ बंद भी हुआ, इसमें पूरे दिन तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 740 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,683 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 146 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,472 पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 419 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,372 पर खुला था। वहीं NSE का निफ्टी 17,468 पर खुला। इसने पूरे कारोबारी दिन में 58,727 का ऊपरी और 58,176 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर टॉप पर हैं। इसमें मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया में 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारतीय एयरटेल गिरावट में रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 शेयर्स में बढ़त और 9 में गिरावट रही।
मेटल और फॉर्मा इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से मेटल और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही, बाकी 9 में बढ़त क साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा मीडिया इंडेक्स में 2.28% की बढ़त है। वहीं बैंक, ऑटो, फिन सर्विस, रियलटी और प्राइवेट बैंक करीब 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं FMCG, IT, फार्मा और PSU बैंक में मामूली बढ़त दिखी।
चारों प्रमुख इंडेक्स में बढ़त
निफ्टी के चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंक बढ़त में रहे। इसके 50 में से केवल 32 शेयर तेजी में और बाकी 18 नीचे रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में बजाज फाइनेंस, HDFC लाइफ, एक्सिस बैंक लाइफ, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, रिलायंस और टाटा मोटर्स रहे।
एक्सिस बैंक 1.6 अरब डॉलर में इंडिया कंज्यूमर बिजनेस खरीदेगा
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक 1.6 अरब डॉलर में सिटी बैंक का भारतीय कंज्यूमर बिजनेस खरीद रही है। यह डील पूरी तरह कैश में होगी। सिटी बैंक ने 30 मार्च को इसकी जानकारी दी। इस डील में सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और कंज्यूमर लोन का बिजनेस शामिल है।
सिटी बैंक ने कहा, “इस डील में सिटी बैंक का नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी सिटीकॉर्प फाइनेंस इंडिया लिमिटेड का कारोबार भी शामिल है। इसमें एसेट-बैक्ड फाइनेंसिंग बिजनेस भी एक्सिस बैंक को मिलेगा। इसमें कॉमर्शियल व्हीकल और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन के साथ पर्सनल लोन भी शामिल है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.