शेयर मार्केट: सेंसेक्स 185 पॉइंट गिरकर 55381 पर बंद, निफ्टी 16540 के नीचे; फार्मा, पावर और रियल्टी शेयर्स में तेजी
मुंबई13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 185.24 पॉइंट या 0.33% की गिरावट के साथ 55,381 पर और निफ्टी 61.80 पॉइंट या 0.37% गिरकर 16,522 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, NTPC और टाटा स्टील में बढ़त रही।
सेंसेक्स 21.86 पॉइंट या 0.04% की बढ़त के साथ 55,588.27 पर और निफ्टी 9.85 पॉइंट या 0.06% की बढ़त के साथ 16,594.40 पर खुला था।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 में बढ़त और 20 में गिरावट रही।
मिडकैप में मामूली गिरावट और स्मॉलकैप बढ़त रही
मिडकैप 24.17 पॉइंट की गिरावट के साथ 23,119.65 पर बंद हुआ।
BSE मिडकैप के गिरावट और बढ़त वाले टॉप शेयर्स।
मिडकैप 163.72 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,534.53 पर बंद हुआ।
BSE स्मॉलकैप के गिरावट और बढ़त वाले टॉप शेयर्स।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स फ्लैट रहे
आज सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स फ्लैट रहे। इसमें बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में बढ़त रही। जबकि रियल्टी, मीडिया, ऑटो, IT और फार्मा मामूली गिरावट रही।
ई-मुद्रा की आज लिस्टिंग हुई
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ई-मुद्रा (eMudhra) की आज, यानी 1 जून को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है। IPO के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपए था, जबकि इसका शेयर आज BSE पर 271 रुपए पर लिस्ट हुआ। जो आज 257.90 पर बंद हुआ। इसके इश्यू का साइज करीब 413 करोड़ रुपए का था और इसे मौजूदा मार्केट कंडीशंस के लिहाज से इन्वेस्टर की ओर से बेहतर रिस्पॉन्स भी मिला था। यह ओवरऑल 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
NSE के डेटा के मुताबिक, 412.79 करोड़ रुपए के इस IPO में 1 करोड़ 13 लाख 64 हजार 784 शेयर्स के मुकाबले 3 करोड़ 9 लाख 2 हजार 516 शेयर्स के लिए बीडिंग मिली थी। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 4.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 2.61 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स से 98.35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की गई।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.