शेयर मार्केट में पैसा लगाने का ट्रेंड बढ़ा: इक्विटी इनवेस्टर्स की तादाद 10 करोड़ तक हुई, वजह-बढ़ती महंगाई के बीच ज्यादा रिटर्न
- Hindi News
- Business
- The Number Of Equity Investors Rose To 100 Million, The Reason Higher Returns Amid Rising Inflation
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में इक्विटी निवेश साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ वर्षों से इक्विटी जैसे रिस्की एसेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। देश में कोविड महामारी शुरू होने से लेकर अब तक घरेलू संपत्ति में इक्विटी की हिस्सेदारी लगभग 78% बढ़कर 5% के करीब नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
39 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश आम लोगों की पारिवारिक संपत्ति का
अमेरिकी मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेफरीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने भारत की घरेलू संपत्ति का 4.8% हिस्सा इक्विटी में निवेशित है। इस रिपोर्ट में भारत की कुल घरेलू संपत्ति 10.7 लाख करोड़ डॉलर (करीब 816 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई है। इस हिसाब से भारतीय इक्विटी में 39 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश आम लोगों की पारिवारिक संपत्ति का है।
एक साल में इक्विटी की हिस्सेदारी 11.63% बढ़ी
दिलचस्प है कि मार्च 2021 तक घरेलू संपत्ति में इक्विटी की हिस्सेदारी 4.3% थी, जबकि मार्च 2020 तक इक्विटी में घरेलू संपत्ति का निवेश सिर्फ 2.7% था। इस हिसाब से बीते एक साल में इक्विटी की हिस्सेदारी 11.63% बढ़ी, लेकिन पिछले दो वर्षों के दौरान इस मामले में 77.78% बढ़ोतरी हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी वर्षों में भी इक्विटी में निवेश बढ़ेगा, हालांकि रफ्तार कुछ कम रहेगी।
मौजूदा अनुपात कम, अभी और बढ़ेगा इक्विटी में निवेश
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि देश के इक्विटी मार्केट में अभी 5% से कम घरेलू संपत्ति का निवेश है। आगामी वर्षों में यह और बढ़ेगा, कारण साफ है। आप देख सकते हैं कि कोविड महामारी और महंगाई जैसे अनिश्चितता वाले माहौल में भी इक्विटी ने जोरदार रिटर्न दिया है। अभी हर महीने करीब 20 हजार करोड़ रुपए घरेलू फंड हाउस को इक्विटी में निवेश करने के लिए मिल रहे हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.