शुभ निवेश का समय: एक घंटे के लिए शेयर बाजार में निवेश का बनेगा मुहूर्त, जानिए कब कर सकते हैं आज कारोबार
- Hindi News
- Business
- Muhurta Trading In Share Market, Diwali Trading Share Market, Share Market, Muhurt Trading, Sensex, Share
मुंबई21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिवाली की वजह से शेयर बाजार में आज और शुक्रवार को बंदी रहेगी। इसके बाद शनिवार और रविवार की वजह से बाजार बंद रहेगा। इस तरह से चार दिनों तक बाजार लगातार बंद रहेगा। पर आज आप दिवाली के दिन एक घंटे का कारोबार कर सकते हैं।
दरअसल दिवाली के दिन बाजार में मुहूर्त कारोबार होता है। इस दिन एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलते हैं। यह मुहूर्त ट्रेडिंग के रूप में होता है। ऐसे में आप इस खास मुहूर्त में खरीदारी कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं।
शाम को होगा कारोबार
दीपावली पर शेयर बाजार बंद होने के बावजूद शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। इस एक घंटे में निवेशक अपना निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। एक्सचेंजों के मुताबिक 4 नवंबर को शाम 6.15 से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। जबकि 4 नवंबर को शाम 6.00 से 6.08 बजे प्री-ओपन ट्रेड होगा।
निवेश के लिए शुभ माना जाता है
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है। इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर निवेशक शेयर खरीदते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े निवेशक तक इस शुभ मौके पर वैल्यू वाले स्टॉक खरीदते हैं और उसे लंबे समय तक रखते हैं। इस खास मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है।
बाजार के जानकारों के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश का आंकलन करने के बाद ही मार्केट में उतरते हैं। परंपराओं को मानने वाले इन्वेस्टर पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं।
ग्रहों की स्थिति पर किया जाता है निवेश
माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है। बता दें कि इस बार दिवाली के साथ सम्वत 2078 शुरू होने जा रहा है। हालांकि दो दिनों से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 60 हजार के नीचे और निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ।निवेशक अक्सर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और किसी नए कारोबार की शुरुआत करते हैं।
शुभ दिन कारोबार करने से साल भर शुभ रहता है
हिंदू परंपरा के अनुसार दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत करने से व्यापारी साल भर मुनाफा कमा सकते हैं। कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं। शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं जिसे ‘चोपड़ा पूजा’ कहते हैं। नए साल में हाउसिंग और बैंकिंग थीम निवेशकों के लिए बेहतर हो सकती है। इस सेक्टर के शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। ब्याज दरें निचले स्तरों पर है, दोनों सेक्टर का आउटलुक सुधर रहा है। इंफ्रा सेक्टर पर नजर रखें। सरकार इंफ्रा पर खर्च बढ़ा रही है। मिडकैप कंपनियों की बैलेंसशीट में सुधार हो रहा है।
-
शेयर बाजार: सेंसेक्स 257 पॉइंट्स गिरकर 59,771 पर बंद, निफ्टी 17,829 पर बंद, एयरटेल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सबसे ज्यादा टूटे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दिवाली पर निवेश: FD, सोने और अन्य निवेश से कई गुना ज्यादा फायदा, एक साल में 35% का मिल सकता है रिटर्न
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दिवाली के लिए बेहतरीन शेयर्स: नए सम्वत के लिए क्या खरीदें, देखिए ब्रोकरेज हाउसों के शेयर्स की पसंदीदा लिस्ट
- कॉपी लिंक
शेयर
-
शेयर्स में खरीदारी के मौके: डिस्काउंट पर हैं अच्छे शेयर्स, आगे गिरावट की भी उम्मीद, 8 महीने में बाजार का सबसे खराब प्रदर्शन
- कॉपी लिंक
शेयर
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.