शाओमी की दो न्यू वॉच लॉन्च: 50 मीटर गहरे पानी में काम करेगी, सिंगल चार्ज पर 12 दिन का बैकअप मिलेगा; बड्स 3T प्रो भी किया लॉन्च
- Hindi News
- Tech auto
- Xiaomi Watch S1, S1 Active With 117 Sports Modes, SpO2 Tracking Launched Globally, Buds 3T Pro Debut As Well
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाओमी ने अपनी नई S1 स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च किया है। ये सीरीज में 1.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनीटर के साथ 200 से ज्यादा वॉच फेस दिए हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 12 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वॉच के साथ शाओमी ने बड्स 3T प्रो भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिया है।
शाओमी वॉच S1 सीरीज और बड्स 3T प्रो की कीमत
वॉच S1 की कीमत 269 डॉलर (करीब 20,500 रुपए), वॉच S1 एक्टिव की कीमत 199 डॉलर (करीब 15,100 रुपए) और बड्स 3T प्रो की कीमत भी 199 डॉलर (करीब 15,100 रुपए) है। वॉच S1 को तीन लेदर स्ट्रैप ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसे ब्लू, ब्लैक और ब्राउन कलर में खरीद पाएंगे। वहीं, फ्लोरोरबर स्ट्रैप के दो कलर सिल्वर और ब्लैक में भी खरीद पाएंगे। दूसरी तरफ, वॉच S1 एक्टिव को तीन फ्रेम कलर्स मून व्हाइट, स्पेस ब्लैक और ओशन ब्लू में खरीद पाएंगे। इस वॉच को 6 स्ट्रैप मून व्हाइट, स्पेस ब्लैक, ओशन ब्लू, यलो, ग्रीन और ऑरेंज में खरीद सकते हैं। वहीं, शाओमी बड्स 3T प्रो को कार्बन ब्लैक और ग्लॉस व्हाइट कलर में खरीद पाएंगे।
शाओमी वॉच S1, वॉच S1 एक्टिव के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- दोनों वॉच में 1.43-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया है। S1 में स्टेनलैस स्टील फ्रेम के साथ सैफाइअर ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। वहीं, S1 एक्टिव में मेटल बेजल दिए हैं। दोनों वॉच 200 वॉच फेस को सपोर्ट करती हैं। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। दोनों वियरेबल स्ट्रावा और एपल हेल्थ ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। ये घड़ियां 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करती हैं।
- ये वियरेबल SpO2 को मॉनीटर करते हैं। इसमें कई हेल्थ रेट सेंर दिए हैं। ये फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्लीप मॉनीटर जैसी फीचर्स भी मिलते हैं। इनडोर और आउटडोर एक्टिविटी के लिए इसमें 117 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। दोनों वॉच ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं। इसमें लोकेशन ट्रैकिंग फीचर भी दिया है। ये अमेजन एलेक्सा और हैंड्स फ्री वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करती है। NFC की मदद से टचलेस पेमेंट भी कर पाएंगे।
- वॉच में 470mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर 12 दिन का बैकअप देती है। बैटरी सेवर मोड की मदद से बैटरी बैकअप को बढ़ाया जा सकता है। वॉच S1 का डायमेंशन 46.5 x 46.5 x 11mm और वजन 52 ग्राम है। वहीं, वॉच S1 एक्टिव का डायमेंशन 46.5 x 47.3 x 11mm और वजन 36.33 ग्राम है।
शाओमी बड्स 3T प्रो स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कंपनी ने बड्स 3T प्रो भी लॉन्च किया है। इसमें 10mm डुअल-मैग्नेट डायनामिक ड्राइवर के साथ डायमंड लाइक कार्बन (DLC) कोटिंग दी है। ये वायरलेस ईयरफोन IP55 रेटिंग के साथ आता है। यानी ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइसेस से पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज के बाद ये 6 घंटे का बैकअप देता है। वहीं, चार्जिंग डॉक की मदद से इसका बैटरी बैकअप 24 घंटे का है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.