वोल्वो SUV XC90 लॉन्च: कार की विंडशिल्ड पर स्पीड, टर्निंग आने पर ही नेविगेशन अलर्ट मिलेगा, 10 फोटो में देखिए कार के फीचर्स
18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वोल्वो कार इंडिया ने अपनी खास SUV XC90 के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹89.9 लाख (एक्स-शोरूम) तय की है। इस कार की खास बात इसकी एयर क्लीनर टेक्नोलॉजी है। जो कार के केबिन को 95% तक फ्रेश एयर से तरोताजा रखती है। वहीं ड्राइवर को कार की स्पीड, लोकेशन की जानकारी डैशबोर्ड की बजाय विंडशील्ड पर ही हेड अप्स के जरिए पता चालेगी।
नई SUV नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आती है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में माइल्ड-हाइब्रिड मोटर के साथ S90 और XC60 को लॉन्च किया था। कार में 180Km/h की टॉप स्पीड, इंजन 1969CC का मिलता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो सभी पहियों को पावर देता है। XC90 पेट्रोल चार कलर ऑप्शन- क्रिस्टल व्हाइट पीयर, पाइन ग्रे, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू में खरीद सकते हैं।
आइए फोटोज के जरिए इस कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…..
1. सेफ्टी फीचर्स
कार में एडवांस्ड ड्राइवर सपोर्ट(ADS) जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती है। जो कार को 100 की रफ्तार में भी सेंटर लेन में रखती है। वहीं ड्राइवर थकान की वजह से सो जाता है ओर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता तो कार अपने आप रुक जाती है।
कार में लगा सेंसर दूसरी कार से भिड़ने से बचाएगा।
रोड क्रॉस करने वालों को चोट न पहुंचे इसका भी ख्याल रखेगा
फोकस बना रहेगा
कार की स्पीड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और फोन कॉल्स ये सभी चीजें कार की विंडशील्ड मिरर पर डिस्प्ले हो जाती हैं। इससे रोड से ध्यान हटाए बिना ड्राइविंग सेफ रहती है।
हेड अप्स फीचर
2. कार का इंटीरियर
7 सीटर
ड्राइविंग स्पेस
कैबिन एयर क्लीनर
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला एयर क्वालिटी सिस्टम होगा जो बाहर की हवा से 95% तक गैर जरूरी प्रदूषित पदार्थ को साफ करके शुध्द हवा देगा।
कैबिन एयर क्लीनर
वायरलेस चार्जिंग
5.ओपेन स्काई
ओपेन और टिल्ट पैनोरोमिक रूफ मिलती है। यहां से ट्रावलिंग या पिकनिक के दौरान मजा और बढ़ जाएगा।
फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा
5.हैंड फ्री नेविगेशन सिस्टम
कार में गूगल मैप पूरी तरह से वॉइस कमांड पर काम करता है, आपके बोलने से ही रियल टाइम ट्रैफिक इंफो और आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए आसान रूट की जानकारी देता है।
नेविगेशन सिस्टम मिलेगा
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.