वॉर्नर ने दिखाई गेम स्पिरिट: शतक से सिर्फ 8 रन दूर होने पर भी किया स्ट्राइक लेने से इनकार, टीम के लिए दी कुर्बानी
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए। दिल्ली की इस जीत में रॉवमैन पॉवेल और डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 92 रन बनाए और पॉवेल भी 67 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
हालांकि, जब आखिरी ओवर शुरू होने वाला था तो सभी की निगाहें वॉर्नर पर थीं क्योंकि 19वां ओवर खत्म होने के बाद वो 92 पर थे और 20 ओवर खत्म होने के बाद भी वो 92 पर ही रहे। आगे बढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा लें।
एक अर्धशतक तो दूसरा था शतक के करीब
फैंस सोच रहे थे कि आखिरी ओवर में वॉर्नर शतक बनाने के लिए जाएंगे लेकिन उन्होंने इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचा। अंतिम ओवर की शुरुआत से पहले रॉवमैन पॉवेल और वॉर्नर दोनों ही अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के करीब थे। जहां पॉवेल को अपने अर्धशतक के लिए एक रन की जरूरत थी, वहीं वॉर्नर को IPL 2022 में अपना पहला शतक दर्ज करने के लिए आठ रन की जरूरत थी।
नाबाद 92 रनों की पारी के दौरान शॉट खेलते डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि मुझसे जितनी दूर हो सके, उतनी दूर शॉट मारो
हालांकि, वॉर्नर ने खुद से आगे टीम को रखते हुए शतक को कुर्बान कर दिया। दुनिया के समने यह बात रॉवमैन पॉवेल ने लाई। पहली पारी खत्म होने के बाद पॉवेल ने बताया, “मैंने वॉर्नर से पूछा कि क्या वो शतक बनाने के लिए एक सिंगल चाहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि हम इस तरह से क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वॉर्नर ने कहा कि मुझसे जितना दूर हो सके और जितनी ताकत से हो सके, उतनी ताकत से बॉल को हिट करो और फिर मैंने ऐसा ही किया।”
पॉवेल के इस बयान से जाहिर है कि वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए अपने शतक को कुर्बान कर दिया और उनकी ये कुर्बानी काम भी आई क्योंकि आखिरी ओवर में पॉवेल ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 19 रन लूट लिए और अंत में यही फर्क दिल्ली की जीत में भी दिखा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.