वॉट्सऐप पर 30 सेकेंड में मिलेगा लोन: डॉक्यूमेंट और ऐप्लीकेशन फॉर्म भरने के जरूरत नहीं, जानिए पूरी प्रोसेस
- Hindi News
- Tech auto
- Loan In 30 Seconds For WhatsApp Users, No Documents, Application Form Needed; How To Apply
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लीडिंग क्रेडिट फर्म कैशे (CASHe) की तरफ से वॉट्सऐप ने एक खास क्रेडिट फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए है। इस फीचर के तहत वॉट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म यूजर्स सिर्फ 30 सेकेंड में लोन हासिल कर पाएंगे।
इसके लिए यूजर्स को किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा किसी तरह के ऐप को डाउनलोड किए बिना 30 सेकेंड में लोन हासिल किया जा सकेगा।
कैसे मिलेगा लोन?
कैशे की मदद से इंस्टैंट लोन की फीचर के लिए यूजर्स को पहले +91 80975 53191 नंबर सेव करना होगा। फिर वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर सिंपल HI मैसेज टाइप करना होगा। यह मैसेज भेजते ही वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा।
कौन लोग उठा पाएंगे इस फीचर का लुत्फ
यह एक इंडस्ट्री लीडिंग पहली क्रेडिट लाइन फीचर है। जो AI-पॉवर्ड है। इस फीचर का लुत्फ 24/7 उठाया जा सकेगा। यह एक कॉन्टैक्ट लेस मोड है, जहां से इंस्टैंट क्रेडिट हासिल किया जा सकेगा। हालांकि इस फीचर का लुत्फ सैलरीड कस्टमर ही उठा पाएंगे।
कितना मिलेगा मैक्सिमम लोन?
इस फीचर के तहत AI-पॉवर्ड मोड से KYC चेक और वेरिफिकेशन्स की प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आपकी क्रेडिट लाइन तय की जाएगी। मतलब आपको कितना मैक्सिमम लोन ऑफर किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। क्रेडिट लाइन आपकी तरफ से दी जाने वाली कुछ जानकारी के हिसाब से तय की जाएगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.