वेस्टइंडीज लीजेंड्स का विजयी आगाज: बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, 15 तस्वीरों में देखें मैच की झलकियां
कानपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश के कप्तान शहादत हुसैन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर, पूरी टीम सिर्फ 98 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से धिमान घोष ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज कृषमर सांतोकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जवाब में कप्तान किक एडवर्ड्स की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने शुरुआत से ही पकड़ बनाई रखी। वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने 42 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। स्मिथ ने पहले ओवर में ही 2 चौके लगाकर बॉलर में दबाव बना दिया। हालांकि तीसरे ओवर में डेव मोहम्मद 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल रज्जाक ने उन्हें एलबीडब्लू किया।
इसके बाद से स्मिथ ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट खेले। स्मिथ ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ कर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। लेकिन, तब स्मिथ अपना काम कर चुके थे। उन्होंने टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। 16वें की दूसरी गेंद पर विलियम पर्किन्स ने कपाली को शानदार छक्का जड़कर 28 गेंद रहते हुए मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के किर्क एडवर्ड्स और बांग्लादेश कप्तान शहादत हुसैन टास के बाद गले मिलते हुए। बांग्लादेश ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के सुलेमान बेन ने बांग्लादेश के खिलाड़ी नाजमुस सादत का विकेट लेने के बाद खुशी मानते हुए।
दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश लीजेंड्स के धीमान घोष शॉट लगाते हुए। बांग्लादेश की टीम से धीमान ने 22 रन बनाएं।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के डेविड मोहम्मद ने बांग्लादेश के मोहम्मद अबुल हसन राजू का विकेट का जश्न मानते हुए।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच के दौरान खली पड़ी गैलरी।
मैच के दौरान जब भी गेंद बाउंड्री के पार पहुंचती तब-तब चियर लीडर्स दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आईं।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देव मैच के दौरान बात करते हुए।
मैच के दौरान बांग्लादेश लीजेंड्स के मोहम्मद शरीफ गेंदबाजी करते हुए।
अर्धशतक लगाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ।
मैच के दौरान जब बांग्लादेश की पारी चल रही थी। उस समय न तो चौके लग रहे थे और न ही छक्के। इसी दौरान चीयर लीडर्स भी कुर्सी मई बैठ कर आराम करती दिखीं।
बांग्लादेश लीजेंड्स के डॉलर महमूद वेस्टइंडीज के खिलाडी को रन आउट करते हुए।
धीमान घोष एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए।
मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाडी बांग्लादेश के खिलाडी से हाथ मिलता हुए।
डैरेन पॉवेल चुने गए मैन ऑफ दी मैच। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.