वीजा के इंतजार में भारतीय धावक गोवर्धन: भारत से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में लंदन मैराथन में हुआ था चयन, लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से भारत में ही अटके गोवर्धन
जयपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोवर्धन अहमदाबाद और जयपुर मैराथन समेत कई प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले चुके हैं।
3 अक्टूबर को लंदन में होने वाली मैराथन में राजस्थान के धावक गोवर्धन मीणा का भी चयन हुआ था। लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से गोवर्धन फिलहाल दिल्ली में ही दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन मैराथन से महज कुछ घंटे पहले तक भी उन्हें वीजा नहीं दिया जा रहा। ऐसे में गोवर्धन के समर्थन में अब सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू हो गया है। जिसमें राजनेता से लेकर आम आदमी तक उन्हें वीजा देने की मांग करने लगे हैं।
दिल्ली में वीजा का इंतजार करते धावक गोवर्धन मीणा।
धावक गोवर्धन ने बताया कि मेरी 20 साल की मेहनत के बाद आज मुझे मुझे लंदन मैराथन में जाने का मौका मिला है। जहां भारत से एकमात्र मेरा सलेक्शन हुआ है। लेकिन सरकारी लालफीताशाही की वजह से मुझे वीजा नहीं दिया जा रहा है। जबकि मैंने बड़ी मुश्किल से लंदन जाने के पैसे इकट्ठे किए हैं। ऐसे में अगर सरकार ने मुझे समय रहते लंदन नहीं भेजा। तो मेरे साथ देश के हजारों खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर हो जाएगा। गोवर्धन में बताया कि मैंने 11 सितंबर को वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। तब मुझे कहा गया था कि आप खिलाड़ी हैं आपका वीजा जल्दी हो जाएगा। लेकिन 20 दिन कब वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक मुझे वीजा नहीं दिया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने गोवर्धन को वीजा देने के लिए विदेश मंत्री से की अपील।
वहीं अब सोशल मीडिया पर गोवर्धन के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गया है। जिसमें राजनेता से लेकर आम आदमी तक उन्हें वीजा देने की मांग करने लगे हैं। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर विदेश मंत्री जयशंकर और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उन्हें वीजा देने की मांग की है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में गोवर्धन के समर्थन में लोग उतर आए हैं ऐसे में अब देखना होगा लंदन मैराथन में दौड़ने से पहले क्या भारतीय धावक लंदन पहुंच सकेगा। बता दें कि 44 वर्षीय गोवर्धन मीणा मूल रूप से जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले हैं। गोवर्धन इससे पहले जयपुर मैराथन के साथ बड़ौदा मैराथन समेत कई प्रतियोगिताओं को जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.