विष्णु सोलंकी पर टूटा दुखों का पहाड़: बेटी के बाद हुआ पिता का निधन, वीडियो कॉल पर पिता के अंतिम संस्कार को देखा
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने वाले विष्णु सोलंकी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस खिलाड़ी की नवजात बच्ची के बाद अब पिता का भी निधन हो गया है। वह भुवनेश्वर में चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। इस बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने अपने घरवालों से कहा कि वह मैच के बाद पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, लेकिन देर होने के कारण उनके पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विष्णु इस दौरान वीडियो कॉल पर थे।
वीडियो कॉल पर देखा अंतिम संस्कार
बड़ौदा टीम के मैनेजर ने विष्णु को पिता के निधन की खबर दी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, विष्णु ने वीडियो कॉल पर ड्रेसिंग रूम के एक कोने में बैठकर पिता का अंतिम संस्कार देखा। राज्य संघ के सचिव अजीत लेले ने बताया कि सोलंकी को घर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन टीम मैनेजर ने कहा कि विष्णु टीम के साथ रुकना चाहते हैं।
बता दें कि विष्णु सोलंकी के पिता करीब दो महीने से बीमार थे और मेडिकल इमरजेंसी से जूझ रहे थे। विष्णु अगर जाने का फैसला भी लेते, तो समय से घर नहीं पहुंच पाते।
नवजात बेटी के भी हुआ निधन
पिता के निधन से पहले विष्णु सोलंकी ने अपनी नवजात बेटी को भी खो दिया था। सोलंकी की बेटी अपने जन्म के तुरंत बाद खराब सेहत के कारण इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। बेटी के निधन ने विष्णु को झकझोर दिया था, लेकिन वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर मैदान पर उतरे और अपनी टीम के लिए शतक लगा दिया।
बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच खेले गए रणजी मैच में विष्णु सोलंकी ने 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें रियल हीरो बताया है। उनकी इस दिलेरी वाली पारी को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है। वहीं, सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं जितने खिलाड़ियों को जानता हूं शायद ही कोई इतना टफ प्लेयर हो। मेरी ओर से विष्णु और उनके परिवार को सलाम। मैं चाहूंगा कि अभी ऐसे और शतक उनके बल्ले से निकलते दिखें।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.