विराट-गांगुली के फैंस भिड़े: दादा के चहेतों ने कहा- देश आपके साथ खड़ा, कोहली प्रशंसक बोले- विराट का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली को जब से वनडे में कप्तानी के पद से हटाया गया है, टीम इंडिया में मानों भूचाल सा आ गया है। कोहली और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच आपसी विवाद की बातें अब खुलेआम सामने आ रही हैं। अब इसको लेकर दोनों के फैंस भी आपस में भिड़ गए हैं।
सौरव गांगुली के लिए उनके एक फैन ने फोटो शेयर कर लिखा- जो भी हो मैं बचपन से दादा का फैन हूं और पूरी उम्र उनका ही फैन रहूंगा। पूरा देश गांगुली के साथ खड़ा है।
गांगुली के फैन यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- जिस आदमी ने भारत को सहवाग, युवराज, धोनी, जहीर और हरभजन जैसे खिलाड़ी दिए, उस दिग्गज के साथ पूरा देश खड़ा है।
गांगुली के फैन के इस ट्वीट पर कोहली के फैंन ने जवाब दिया- कोहली भारतीय क्रिकेट का शेर है। पूरा विश्व अपने शेर के साथ खड़ा है।
कोहली पर फैसला BCCI लेगी
गुरुवार को गांगुली से पत्रकारों ने पूछा कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? इसको लेकर गांगुली ने कहा, ‘मुझे कुछ नहीं कहना है, यह BCCI का मामला है और उन्हें ही इससे निपटना है। हम इसे आगे नहीं बढ़ाते हैं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।’
दो दिन पहले भी जब पत्रकारों ने गांगुली से कोहली के बारे में सवाल किया था तो उन्होंने यही बयान दिया था कि कोहली से BCCI ही निपटेगा।
अब तक हुआ क्या है?
BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की। विराट वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे। इस पर गांगुली ने कहा कि बोर्ड ने उनसे सितंबर में ही कहा था कि अगर वे टी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे तो वनडे में उन्हें कप्तान बनाए रख पाना मुश्किल होगा। इसलिए वे टी-20 में कप्तान बने रहें।
गांगुली के मुताबिक, विराट ने ऐसा करने से मना कर दिया और फिर BCCI के पास विराट से वनडे कप्तानी लेने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था। बकौल गांगुली WHITE BALL क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.