विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: निखत, परवीन और अनामिका प्री क्वार्टरफाइनल जीतीं, अब तक 7 बॉक्सर क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं
- Hindi News
- Sports
- 12th IBA Women’s World Boxing Championships Nikhat, Parveen, Anamika Storm Into Quarter finals
इस्तांबुल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस्तांबुल में चल रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निखत जरीन, परवीन और अनामिका ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने- अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही भारत के 7 खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
52 किग्रा वेट कैटगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में निखत ने मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांतसेटसेग को 5-0 से एकतरफा अंदाज में हराया।
52 किग्रा वेट कैटगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में निखत ने मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांतसेटसेग को 5-0 से एकतरफा अंदाज में हराया। 2019 की एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निखत ने पहले राउंड से आक्रामक रही। उन्हें 5 में से 4 जजों का समर्थन मिला। वहीं दूसरे राउंड में भी वह मंगोलियन बॉक्सर पर हावी रहीं और उन्हें 5 में से 4 जजों ने उनके पक्ष में वोट किया। तीसरे राउंड में भी निखत ने आक्रामकता दिखाते हुए लुत्सैखान पर मुक्के बरसातीं रही और मैच को 5-0 से जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में निखत का सामना इंग्लैंड के चार्ली डेविसन से होगा, जिन्होंने टोगो की हैनाइट कायला को हराया।
परवीन ने प्री क्वार्टर फाइनल में पूर्व युवा ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका की जजैरा गोंजालेज को 5-0 से हराया।
परवीन ने पूर्व युवा ओलिंपिक चैंपियन को हराया
वहीं63 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में परवीन ने पूर्व युवा ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका की जजैरा गोंजालेज को 5-0 से हराया। अपने लंबे कद का फायदा उठाकर परवीन ने जजैरा के खिलाफ पहले राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया और सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। जजैरा काफी आक्रामक दिख रही थीं लेकिन परवीन ने उन्हें सफलतापूर्वक डाज किया और लम्बे हाथों से सही समय पर सटीक मुक्के लगाए। दूसरे राउंड में भी लगभग यही नजारा रहा। जजैरा वापसी की फिराक में इस राउंड में और अधिक आक्रामक हुईं लेकिन परवीन ने अपना संयम बनाए रखा। तीसरे और अंतिम राउंड में जजैरा पहले से अधिक आक्रामक हुईं लेकिन परवीन ने अच्छा डिफेंस करते हुए एक तरफा जीत दर्ज की।
अगले दौर में परवीन का सामना ताजिकिस्तान की शोइरा जुल्कानारोवा से होगा, जिन्होंने दक्षिण कोरिया की हेइदियोन जियोंग को 3-2 से हराया।
अनामिका (50 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस को भी 5-0 से हरा दिया।
अनामिका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को हराया
अनामिका (50 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस को भी 5-0 से हरा दिया। छोटे कद की अनामिका ने पहले राउंड में बढ़त लेने के बाद दूसरे राउंड में उन्होंने दो बार हैरिस को घुटनों पर ला दिया। तीसरे राउंड में हैरिस ने वापसी की कोशिश की लेकिन अनामिका ने कोई मौका नहीं दिया और विजेता बनकर उभरीं। अब अनामिका सोमवार को क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कोलंबिया की इंगरिट वेलेंसिया से भिड़ेंगी, जिन्होंने एकतरफा अंदाज में ताजिकिस्तान की रुहाफ्जो हकनाजारोवा को 5-0 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.