विमेंस प्रीमियर लीग में आज MI V/S GG: पिछली बार 143 रन से जीती थी मुंबई; देखें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई16 मिनट पहले
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज मुंबई इंडियस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी सभी मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात को 4 में से एक ही मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ जीत नसीब हुई।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में रिकॉर्ड, उनके टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
गुजरात ने 4 में से 3 मुकाबले हारे
गुजरात जायंट्स की टूर्नामेंट में शुरुआत ही खराब रही। मुंबई के बाद टीम को यूपी ने करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हराया। तीसरा मुकाबला टीम ने 11 रन से जीता, लेकिन दिल्ली के खिलाफ 10 विकेट से हार गए। टीम की पूर्व कप्तान बेथ मूनी इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
उनकी जगह स्नेह राणा कप्तानी कर रही हैं, लेकिन वह खुद खिलाड़ी के रूप में कुछ खास नहीं कर पा रहीं।
मुंबई लगातार 4 मैच जीती
मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत ही गुजरात जायंट्स पर 143 रन की बड़ी जीत से की थी। इसके बाद टीम ने बेंगलुरु, दिल्ली और यूपी को भी हराया। टीम 4 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
टीम से हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया और अमीलिया केर ने शानदार बैटिंग की। वहीं, साइका इशाक और इजाबेल वॉन्ग ने बेहतरीन बॉलिंग की है।
64 पर ऑलआउट हो गया था गुजरात
मुंबई और गुजरात के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 4 मार्च को खेला गया था। टॉस हराकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 64 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
यहां देखें उस मुकाबले का स्कोरकार्ड…
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। टूर्नामेंट में यहां का औसत स्कोर 171 रन रहा। शुरुआत में टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद कर रही थीं, लेकिन अब टीमें चेज करने पर फोकस कर रही हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), लौरा वॉल्वार्ट/सोफिया डंकली, हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहेम, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर/पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.