विमेंस टीम इंडिया की वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ंत: कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी, वर्ल्ड कप फाइनल में भी हुआ था मुकाबला
बर्मिंघमकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं। भारतीय टीम सिर्फ 6 मुकाबले जीत सकी है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट इवेंट में भारतीय विमेंस टीम अपना पहला मैच वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में वापसी हो रही है। बर्मिंघम में होने वाला यह मुकाबला भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3ः30 बजे शुरू होगा।
महिला टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 मैच हो चुके हैं। भारत को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया, यासिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेनुका ठाकुर, जेमाइमा रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन दियोल, स्नेह राणा।
ऑस्ट्रेलियाः मेग लैनिंग्स (कप्तान), राचेल हेंस (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, एलाना किंग, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एलिसे पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा जेड वेलिंगटन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.