विदेशों में बढ़ी ज्वेलरी की डिमांड: सितंबर में 23,259 करोड़ रुपए की जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात, ये सितंबर 2020 की तुलना में 29.67% ज्यादा
- Hindi News
- Business
- Gems And Jewelery Exports Worth Rs 23,259 Crore In September, Better Orders From US, China And UAE
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सितंबर में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 29.67% बढ़कर 23,259.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 17,936.86 करोड़ रुपए रहा था। वहीं सितंबर, 2019 में 23,491.20 करोड़ रुपए के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात हुआ था। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने यह जानकारी दी है।
अप्रैल-सितंबर में 1.40 लाख करोड़ रुपए का निर्यात
GJEPC ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 6 महीनों (अप्रैल-सितंबर) में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 134.55% बढ़कर 1,40,412.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
GJEPC के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ”अप्रैल-सितंबर में 1,40,412.94 करोड़ रुपए के निर्यात के साथ जेम्स और ज्वेलरी क्षेत्र ने सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए तय लक्ष्य 41.66 अरब डॉलर का आधा (करीब 46%) हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब फेस्टिव सीजन आ रहा है। ऐसे में GJEPC को वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है।
चांदी के ज्वेलरी का निर्यात 48.2% बढ़ा
इस अवधि में चांदी के ज्वेलरी का निर्यात 48.25% बढ़कर 9,477.39 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,392.65 करोड़ रुपए था।
देश में सोने की मांग बढ़ी
त्योहारों के बीच देश में सोने की मांग पटरी पर लौट आई है। बीते महीने यानी सितंबर में 91 टन सोने का आयात हुआ। यह सितंबर 2020 के मुकाबले 658% और कोविड महामारी शुरू होने से पहले यानी सितंबर 2019 के मुकाबले 250% ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में 20% कमी और इस साल त्योहारों में बेहतर मांग की संभावना ने सोना आयात बढ़ा दिया है।
पिछले साल सितंबर में सिर्फ 12 टन सोने का आयात हुआ था। सितंबर 2019 में भी केवल 26 टन सोने का आयात हुआ था। लेकिन इस साल सितंबर में सोने का आयात उछलकर 91 टन हो गया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.