वार्मअप मैच से पहले कीवी खेमे में कोरोना ब्लास्ट केस: हेनरी निकोलस, ब्लेयर टेकनर, कोच सेन जुर्गेनसेन पॉजिटिव आए, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा- प्रैक्टिस मैच जारी रहेगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Henry Nicholls, Blair Tekner, Coach Sen Jurgensen Came Positive, New Zealand Cricket Said Practice Match Will Continue
ब्रिघटन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड दौर से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की चिंताएं बढ़ गई हैं। दौरे से पहले कीवी टीम के ट्रेनिंग कैंप में कोरोना के पांच मामले मिले हैं। कीवी बोर्ड ने यह जानकारी खुद एक सोशल पोस्ट के जरिए दी है।
बोर्ड ने जानकारी देते हुए लिखा कि वार्मआप मैच से पहले शुक्रवार को पूरी टीम और सपोर्ट स्टॉप का कोरोना टेस्ट हुआ था। ऐसे में पांच सदस्य पॉजिटिव आए हैं। इनमें अनुभवी बल्लेबाज हेनरी निकोलस, ब्लेयर टेकनर और कोच सेन जुर्गेनसेन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद ये सभी होटल में पांच दिन लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। बोर्ड ने लिखा कि वार्मअप मुकाबला जारी रहेगा।
वार्मअप मैच बारिश के कारण डिले
इस बीच, न्यूजीलैंड और ससेक्स के बीच शुक्रवार से प्रस्तावित वार्मअप मैच बारिश के कारण डिले हो गया है। दोनों टीमों को 20-23 मई तक वार्मअप मैच खेलने जा रही हैं।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2 जून से
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को 2 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला लार्ड्स के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा।
प्वाइंट टेबल में छठवें नंबर पर है कीवी टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो कीवी टीम अंक तालिका के छठवें स्थान पर है। उसके 28 अंक हैं। उसने छह मुकाबलों में दो जीत हासिल की हैं और तीन मुकाबले गंवाए हैं। एक में उसे प्रतिद्वंद्वी से अंक साझा करना पड़ा है। वहीं, इंग्लिश टीम 13 मैच में एक जीत, सात हार और चार ड्रॉ की बदौलत 18 अंक के साथ 18वें नंबर पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.