वर्ल्ड कप फाइनल में परफार्म करेंगी 13 साल की जानकी: 6 साल की उम्र से संगीत सीख रहीं…फैमली में सभी सिंगर हैं
मेलबर्न9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भले ही भारत टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सका है। लेकिन, उसका जलवा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज होने जा रहे मेगा इवेंट में बरकरार रहेगा। यहां फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय मूल की जानकी ईश्वर परफार्म करेंगी। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
13 साल की सिंगर जानकी कलाकृति स्कूल ऑफ म्यूजिक से कर्नाटक संगीत की शिक्षा हासिल कर रही हैं। उन्हें मशहूर संगीतकार शोभा शेखर ने संगीत की शिक्षा दी है।
जानकी का परिवार भारतीय मूल का है और पिछले 15 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। इस स्टोरी में जानिए जानकी के बारे में…
केरल का रहने वाला है जानकी का परिवार
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जानकी 90 हजार दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया के रॉकबैन्ड आईसआउस के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी। जानकी का परिवार भारतीय मूल का है और 15 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उनके पिता अनूप दिवाकरन और मां दिव्या रवींद्रन केरल को कोझीकोड़ की रहने वाली हैं। जानकी ईश्वर को ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल लोकप्रियता लोकप्रिय म्यूजिक रियलिटी शो द वॉइस ऑस्ट्रेलिया से मिली थी।
क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाली सबसे छोटी कलाकार
वे वर्ल्ड कप की क्लोसिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले सर्वकालिक सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं। जानकी ने कहा- ‘एमसीजी में हजारों दर्शकों के सामने गाने का उनका अनुभव अविश्वसीनय होगा। जिसका प्रसारण दुनियाभर के करोड़ों लोगों तक होगा। मेरे माता-पिता क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उनके जरिए ही मुझे इस बड़े मौके की अहमियत पता चली। मैंने सुना है कि फाइनल के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं। मैं अपने कार्यक्रम और मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती तो और बेहतर होता।’
क्यों मौका मिला…?
जानकी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, इंडियन फैशन वीक ऑस्ट्रेलिया में गा चुकी हैं। इसके अलावा उनके पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधानों ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आईसीसी एक ऐसा कार्यक्रम करना चाहता था, जिसमें सभी पीढ़ी और संस्कृति के लोग शामिल रहें और इस लिहाज से जानकी उनकी कसौटी पर खरी उतरीं और उन्हें ये बड़ा मंच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए मिल गया।
6 साल से संगीत सीख रही हैं
संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली जानकी को महज 6 साल की उम्र में कर्नाटक संगीत सीखने का मौका मिला। जानकी ने बताया, उनके पिता और दोनों भाई गायक हैं। पिता के छोटे भाई अरुण गोपन एक प्रोफेशनल सिंगर हैं। पिता के चाचा केवी शिवदास एक गायक, कंपोजर और संगीत शिक्षक हैं। मेरी मां को भी संगीत का बड़ा शौक है। मैं बचपन से मां से लोरी सुनकर ही सोती थी। ये बात बेहद सामान्य थी कि वो चाहते थे कि मैं संगीत को अपने जीवन का हिस्सा बनाऊं।
शोभा शेखर से शास्त्रीय संगीत सीख रही हैं
जानकी कलाकृति स्कूल ऑफ म्यूजिक से कर्नाटक संगीत की शिक्षा हासिल कर रही हैं। जिसकी स्थापना ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित संगीतकार शोभा शेखर ने की है। वे ऑस्ट्रेलिया के कई विश्वविद्यालयों में भी संगीत सिखाती हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.