वर्ल्ड कप के लिए द्रविड़ ने बताया मास्टर प्लान: बोले- जनवरी से फुल स्ट्रेंथ की वनडे टीम, वर्ल्ड कप तक आएगी नजर
ढाका2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर पूरी टीम नहीं थी।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश से भी वनडे सीरीज गंवा चुकी है। तीन वनडे मैचों में सीरीज में बांग्लादेश ने लगातार 2 मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है। मंगलवार को बांग्लादेश ने दूसरे मुकाबले में भारत को 5 रन से हरा दिया।
मैच की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे वर्ल्ड कप का मास्टर प्लान बताया। उन्होंने कहा कि जनवरी से फुल स्ट्रेंथ वाली टीम होगी, जो वर्ल्ड कप तक खेलते नजर आएगी।
द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से शेड्यूल काफी बिजी रहा। न्यूजीलैंड में भी वनडे की पूरी टीम नहीं थी। वहीं बांग्लादेश दौरे पर भी टीम को इंजरी से जूझना पड़ा। मुझे उम्मीद है कि अगर खिलाड़ियों की इंजरी नहीं रही और सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी से हमारे पास फुल स्ट्रेंथ होगा, जो आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप तक लगातार खेलेगी। हमें IPL से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लिए एक स्थिर टीम मिलेगी।
रोहित शर्मा आखिरी 12 बॉल में 34 रन बनाए।
युवा खिलाड़ियों की तारीफ
द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में खेले उमरान ने काफी प्रभावित किया। वहीं डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन ने भी शानदार गेंदबाजी की। शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल और वाशिगंटन सुंदर ने भी शानदार खेल दिखाया। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल सहित सीनियर्स खिलाड़ी भी इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहे।
रोहित शर्मा फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे।
रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर अगले मैच में नहीं खेलेंगे
सीरीज को गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर अगले मैच में नहीं खेलेंगे। द्रविड़ ने इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि रोहित को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। वह मुंबई वापस चले गए हैं। अगले मैच में वह, कुलदीप सेन और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे।
कुलदीप सेन ने डेब्यू मैच के बाद पीछे खिंचाव की शिकायत की थी। वहीं दीपक चाहर को भी दूसरे मैच में चोट लग गई थी।
उमरान मलिक ने दूसरे मुकाबले में अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को परेशान किया
भारतीय टीम के लिए चोट है बड़ी समस्या
टीम इंडिया के लिए इंजरी सरदर्द बन गई है। रोहित और कुलदीप सेन की इंजरी से पहले मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सीरीज से बाहर हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.