वर्ल्डकप में हार के बाद टीमों में कोच बदलेंगे: ब्राजील तय नहीं कर पा रहा कि कोच देसी हो या विदेशी
कतर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों की हार के बाद कई बदलाव होने तय हैं। कुछ कोच टीम की हार के बाद स्वयं ही पद से इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं अन्य टीमें नए कोच की तलाश में लगी हैं। ब्राजील के कोच टीटे, स्पेन के लुईस एनरिक, मैक्सिको के टाटा मार्टिनो, साउथ कोरिया के पाउलो बेंटो, घाना के ओटो अड्डो और बेल्जियम के रॉबर्ट मार्टिनेज, नीदरलैंड्स के लुईस वैन गाल आदि वो बड़े नाम हैं जो अपनी-अपनी टीमों की हार के बाद पद छोड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल ब्राजील को होने वाली है, जहां पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों के बीच नए कोच को लेकर एक राय बनती नजर नहीं आ रही है।
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार, ब्रूनो आदि नए कोच के पद के लिए पूर्व ब्राजीलियन फर्नांडो डिनिज को दावेदार मान रहे हैं। वहीं पूर्व महान खिलाड़ी रोनाल्डो चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम को एक विदेशी कोच लीड करे। रोनाल्डो के अनुसार, ‘डिनिज बुरे कोच नहीं हैं, पर हमारे पास उनसे भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं।’ रोनाल्डो इटली के कार्लो एंसेलोटी, स्पेन के पेप गुआर्डिओला और पुर्तगाल के अबेल फेरियेरा की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा होना आसान नहीं होगा, क्योंकि ब्राजील के इतिहास में किसी विदेशी ने कोच की जिम्मेदारी नहीं संभाली है।
मौजूदा वर्ल्ड कप में देखने को मिला है कि घरेलू कोच टीम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं। मोरक्को के वालिद रेग्रागुई ने कुछ महीने पहले ही टीम की जिम्मेदारी संभाली और उसे सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया। अर्जेंटीना के लियोनेल स्कालोनी को वर्ल्ड कप से पहले क्लब फुटबॉल की कोचिंग का अनुभव भी नहीं था, पर उनकी टीम फाइनल तक पहुंच गई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.