लीजेंड्स लीग क्रिकेट: इंडिया कैपिटल्स की दूसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Legends League Cricket; Gujarat Giants Vs India Capitals, Tillakaratne Dilshan, Gautam Gambhir
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोलोमन मीर (41) और हेमिल्टन मसकाद्जा (50) की उपयोगी पारी के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दिल्ली लेग में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए। इंडिया कैपिटल्स ने जरूरी रन 7 गेंद रहते 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
इंडिया कैपिटल्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब 5 अंक हो गए हैं और वो तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात जायंट्स को चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम दो जीत के साथ पांच अंक लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गई है। साथ ही उसके एक मैच का कोई पीरणाम नहीं निकला है। भीलवाड़ा किंग्स तीसरे और मणिपाल टाइगर्स चौथे नंबर पर है।
मीर-गंभीर ने दी सधी शुरुआत
गुजरात जायंट्स से मिले 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स को मीर और कप्तान गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। गंभीर 14 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मीर भी 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर आउट हो गए। वहीं, मसाकाद्जा ने 34 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। रजत भाटिया ने नाबाद 11 और एश्ले नर्स ने नाबाद 12 रन बनाए।
तिलकरत्ने ने खेली नाबाद 75 रनों की पारी
इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन का स्काेर बनाया। टीम के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 59 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली।ग्रीम स्वॉन ने 26 और केविन ओब्रायन ने 23 रन का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स के लिए प्रवीण आमरे और एश्ले नर्स ने दो-दो सफलता हासिल की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.