लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे: मलेशिया के ली को सीधे गेम में हराया; भारत के किदांबी श्रीकांत से होगा मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Lakshya Sen Vs Kidambi Srikanth; Indonesia Open 2023 Pre quarters
जकार्ता26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनेशिया ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारतीय शटलर्स का बोलबाला रहा। भारत के यंग शटलर लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ली जी जिया को सीधे गेम में 21-17 और 21-13 से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सेन के अलावा, किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत भी प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंचे। लक्ष्य सेन का मुकाबला अपने ही देश के टॉप शटलर किदांबी श्रीकांत से होगा।
ली जी जिया को एकतरफा मुकाबले में हराया
मलेशिया के ली जी जिया का सामना करते हुए लक्ष्य ने सीधे गेम में एकतरफा जीत हासिल की। लक्ष्य ने ली को 21-17, 21-13 से मात दी। ली जी जिया ने गेम के दौरान कई गलतिया की, जिसका लक्ष्य ने फायदा उठाया।
लक्ष्य ने ली को महज 32 मिनट में हरा दिया।
श्रीकांत ने भी एकतरफा जीत हासिल की
भारत के टॉप शटलर किदांबी श्रीकांत ने चीन के लू गुआन को सीधे गेम में 21-13 और 21-19 से हराया। किदांबी ने चीनी शटलर के खिलाफ अपना पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में शानदार जीत हासिल की।
दूसरे गेम में किदांबी श्रीकांत 19-12 से पीछे थे। उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए 21-19 से जीत हासिल की।
राजावत को मिला वाॅकओवर
ओरलियंस मास्टर्स विजेता प्रियांशु राजावत को थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न के खिलालाफ वॉकओवर मिल गया। हालांकि, प्रियांशु के लिए अगले राउंड का मुकाबला मुश्किल होने वाला है।
राजावत का मुकाबला होन्ग कोंग के एंगस एनजी का लांग के खिलाफ होगा।
विमेंस सिंगल्स में आकर्षि कश्यप हारी
विमेंस सिंगल्स में भारत की यंग शटलर आकर्षि कश्यप सीधे सेट में 10-21 और 4-21 से हारी। उन्हें साउथ कोरिया की एन से यंग ने हराया। इसके अलावा पीवी सिंधु का मुकाबला कल चाइनीज ताइपे के ताई-जू-यिंग के खिलाफ होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.