लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच: राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी, 28 को PAK से मुकाबला
दुबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच: राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी, 28 को PAK से मुकाबला लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच: राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी, 28 को PAK से मुकाबला](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/24/whatsapp-image-2022-08-24-at-81242-pm_1661352173.jpeg)
वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वे जब तक निगेटिव नहीं हो जाते हैं तब तक लक्ष्मण जिम्मेदारी संभालेंगे। एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
BCCI के सूत्रों ने भास्कर को पहले ही बताया था- लक्ष्मण विकल्प हो सकते हैं
राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दैनिक भास्कर ने BCCI के सूत्रों से बात की थी। उन्होंने कहा था कि लक्ष्मण एक विकल्प हो सकते हैं। द्रविड़ टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं और वीवीएस कुछ मैचों के लिए उनकी जगह टीम का हिस्सा होंगे।
द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। द्रविड़ के अलावा जिम्बाब्वे दौरे से बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया था।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
रिजर्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.