रोहित शर्मा फिट: वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी के लिए तैयार, 2 दिन में हो सकती है टीम की घोषणा
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने वजन कम किया है। फिजिकल ट्रेनर के साथ किए गए फोटो में वह पतले नजर आ रहे हैं।
भारतीय वनडे और टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी के लिए तैयार हैं। 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि 3 टी-20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम की घोषणा दो दिन के अंदर घोषित हो सकती है।
चोट की वजह से अफ्रीकी दौरे से थे दूर
रोहित को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। उससे पहले विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टी-20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि रोहित चोट की वजह से अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सकते थे। उनकी जगह पर केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी।
रोहित ने पिछला कुछ समय एनसीए में जमकर पसीना बहाया है, जिसका असर भी दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित वेस्टइंडीज के भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट हैं और उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट भी आसानी से मिल जाएगा।
बीसीसीआई ने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए दिए सुझाव
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी रोहित को फिटनेस पर फोकस करने के सुझाव दिए हैं। रोहित शर्मा कई बार अपनी फिटनेस और वजन को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।
वजन भी किया है कम
एनसीए में रहते हुए ट्रेनर्स के कहने पर उन्होंने वजन भी कम किया है। उन्होंने सख्त डाइट गाइड लाइन का पालन किया है और साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग में भी काफी समय दिया है। रोहित ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रोहित काफी पतले दिखाई दे रहे हैं। रोहित की इस फोटो पर उनकी पत्नी भी हैरान रही और उन्होंने फोटो के नीचे हैरान होने वाला इमोजी पोस्ट किया।
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद
भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का शेड्यूल
16 फरवरी- पहला टी-20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी-20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी-20, कोलकाता
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.