रोहित शर्मा को आया गुस्सा: फील्डिंग सजाने के दौरान चहल पर भड़के रोहित, बोले- क्या हुआ तेरे को? भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से?
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीडिंज के साथ बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा का उग्र रूप देखने को मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से फुलटाइम कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान यजुवेंद्र चहल के आराम से भागकर फील्डिंग पोजीशन पर जाने से नाराज हो गए और उन्होंने चहल को चिल्लाकर तेज भागने के लिए कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स को 2019 की घटना याद रही है और वह कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, मैच के आखिरी ओवरों में वेस्टइंडीज को जीताने के लिए ओडियन स्मिथ करारे शॉट्स लगाने लगे थे। जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम के खिलाड़ी इस नजारे को देखकर फिर पूरी तरह एक्टिव हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी सतर्क होकर खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देने लगे। इसी दौरान पारी के 45वें ओवर में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विडिंज बल्लेबाज ओडिन स्मिथ के लिए फील्डिंग सजा रहे थे, तभी वो यजुवेंद्र चहल के आराम से भागकर फील्डिंग पोजीशन पर जाने से नाराज हो गए। रोहित शर्मा ने चहल से कहा- क्या हुआ, तेरे को? भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग।’ रोहित की यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई और बाद में वीडियो वायरल हो गया।
याद आई 2019 की घटना
यूजर्स को 2019 की घटना आ गई। 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा के धीमा भागने पर रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया था। रोहित शर्मा और पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित ने सिंगल लेने के लिए पुजारा को आवाज लगाई। पुजारा ने रन लेने से मना कर दिया। पुजारा के सिंगल लेने के माना करने पर रोहित को गुस्सा आ गया। रोहित ने खड़े हो कर कहा भाग पुजी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। वहीं 238 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। भारत की जीत में प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 64 रनों की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.