रोहित के टेस्ट में खेलने पर संशय: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ले सकते हैं जगह
ढाका4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनऑफिसियल टेस्ट में शतक लगाए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने पर संशय हैं। उनके टेस्ट से बाहर होने को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, दूसरे वनडे मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी चोट का अपडेट देते हुए कहा था कि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। टेस्ट के खेलने पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही उनके टेस्ट खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। दर रोहित शर्मा को मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हाथ में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह 10 दिसंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं। रोहित मुंबई लौट आए हैं।
लिटिन दास का कैच पकड़ने के दौरान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई थी।
अभिमन्यु ने बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शतक लगाए हैं
अभिमन्यु बांग्लादेश में ही टीम इंडिया ए के साथ हैं। वह टीम के कप्तान हैं। उन्होंने बांग्लादेश ए के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट में शतक भी लगाए हैं।
ऐसे में वह रोहित की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
अभिमन्यु फर्स्ट क्लास मैच में लगा चुके हैं 17 शतक
27 साल के अभिमन्यु ईश्वर ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 को मिलाकर 25 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 44 की औसत से 5419 रन बनाए हैं। 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। वे 233 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.