रोजगार का मौका: एनिमेशन और कॉमिक्स के लिए बनी टास्क फोर्स, सालाना 1.60 लाख को रोजगार मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- What Is The AVGC Promotion Task Force That Has Been Set Up By Govt And Why It’s Important
नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) प्रमोशन टास्क फोर्स बनाया है। प्रमोशन टास्क फोर्स को नेशनल AVGC पॉलिसी, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसको लेकर फ्रेमवर्क तैयार करने और इससे रोजगार बढ़ाने जैसे काम दिए गए हैं। मिनिस्ट्री का कहना है कि इस सेक्टर से करीब 1.60 लाख सालाना रोजगार मिलेगा। साथ ही कॉलेज-यूनिवर्सिटी के कोर्स में AVGC को जोड़ा जाएगा।
AVGC को अपनी रिपोर्ट 90 दिनों के भीतर देनी होगी। AVGC के लिए केंद्रीय बजट 2022-23 में एक (AVGC) प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना के लिए एक घोषणा की गई थी।
AVGC की दी गई प्रमुख जिम्मेदारियां
- राष्ट्रीय AVGC नीति तैयार करना।
- AVGC वाले सेक्टर में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टोरल कोर्स के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क को बनाना है।
- ऐकेडेमिक इस्टीट्यूशन, वोकेशनल ट्रेनिंक सेंटर और इंडस्ट्री की मदद से पहल को सरल बनाना।
- रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना।
- भारतीय AVGC इंडस्ट्री की ग्लोबल स्तर पर पहुंच बढ़ाने के लिए प्रचार और मार्केट डेवलपमेंट एक्टिविटी को सरल बनाना।
- AVGC क्षेत्र में FDI को लाने के लिए एक्सपोर्ट को बढ़ाना।
1 लाख 60 हजार से ज्यादा नए रोजगार मिलेंगे
भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) सेक्टर में ‘क्रिएट इन इंडिया’ और ‘ब्रांड इंडिया’ का साल 2025 तक ग्लोबल मार्केट की हिस्सेदारी का 5% ($40 बिलियन) पर कब्जा करने की कैपेसिटी है, इसमें लगभग 25-30% की सालाना ग्रोथ और सालाना 1 लाख 60 हजार से ज्यादा नए रोजगार मिलेंगे।
AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव हेड करेंगे
AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव हेड करेंगे। साथ ही कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने वाले सचिव इसके सदस्य होंगे। AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना की राज्य सरकारें भी शामिल होंगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.