रॉयल एनफील्ड में लगी आग: नई बुलेट खरीदकर 387km दूर मंदिर पहुंचा था सख्स, उसमें हुए धमाके से वीडियो बनाने वाला भी हिल गया
- Hindi News
- Tech auto
- Viral Video: New Royal Enfield Bike Catches Fire Outside Temple In Andhra Pradesh
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर का है। बुलेट में आग लगने का हादसा उस वक्त हुआ जब वो मंदिर के सामने खड़ी थी। अचानक ही बुलेट में आग लग गई और उसमें जोरदार धमाका हुआ। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
- यह मामला कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले बाइकर रविचंद्रा का है। वे नई रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदने के बाद 387 किमी चलाकर पूजा कराने के लिए आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे। उगादी के अवसर पर स्वामी की रथयात्रा आयोजित होती है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश से बड़ी संख्या में लोग नव वर्ष के मौके पर जमा होते हैं। रविचंद्रा भी पूजा के लिए पहुंचे थे। वो पूजा की तैयारी कर रहे थे, तभी बुलेट में अचानक आग लग गई।
- बुलेट में अचाकन आग लगने से मंदिर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की पलटें तेज होने लगीं और कुछ सेकेंड बाद बुलेट में जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था मानों कोई बम फट गया हो। धमाके की आवाज को सुनकर लोगों ने भी भागना शुरू कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि उसके परखच्चे उड़ गए। बुलेट में आग लगने से उसके आस-पास खड़ी दूसरी गाड़ियों में भी आल लग गई, लेकिन उसे काबू कर लिया गया।
बीते दिनों ईवी में आग लगने के कई मामले सामने आए
पिछले दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहले पुणे में ओला के ई-स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी। कुछ दिन बाद वेल्लोर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें ओकिनावा के ई-स्कूटर में आग लग गई थी। इसके बाद प्योर ईवी ई-स्कूटर में भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.