रेसलरों के शोषण से आक्रोशित हरियाणा: विपक्ष-खिलाड़ी से लेकर आमजन ने सरकार को घेरा; आज दिल्ली कूच करेगी खाप
पानीपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना- प्रदर्शन जारी है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को हटाने के साथ ही फेडरेशन को भंग किया जाए। इसके लिए वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
इस बीच ओलंपियन मनोज कुमार ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि फेडरेशन के लोग खिलाड़ियों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं। आवाज उठाने वाले खिलाड़ियों के खेल को खत्म कर दिया जाता है। एक साजिश के तहत मुझे भी टोक्यो ओलंपिक के ट्रायल देने से रोका गया था। आखिर, जिसको लगती है, दर्द भी उसी को होता है।
इसके साथ उन्होंने लिखा कि यही जज्बा रहा तो मुश्किल का हल भी निकलेगा। जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा। न हो मायूस न घबरा, अंधेरों में मेरे साथी… इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
वहीं खिलाड़ियों के सर्मथन में आज सैंकड़ों लोग दिल्ली कूच करेंगे। जिनमें हरियाणा की खापें, बॉक्सर विजेंद्र सिंह समेत अन्य अन्य लोग शामिल रहेंगे।
विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा
इस मामले में हरियाणा में सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दलों ने सत्तासीन भाजपा को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस, AAP, INLD सहित अन्य विपक्षी दलों ने हरियाणा सरकार की इस पूरे मामले में चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे। राज्यसभा दीपेंद्र हुड्डा ने खेल संघ को भंग करने के साथ ही पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराने की मांग की है।
सुरजेवाला ने बोला हमला
हरियाणा कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के नारे का भयावह और शर्मनाक सच सामने आ गया है। पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा कर देश का परचम फहराने वाले पहलवान बेटियों की बात क्यों नहीं सुन रहे? क्योंकि इल्जाम BJP नेता व चहेते सांसद पर है। उन्नाव में कुलदीप सेंगर से हाथरस तक व जम्मू तक यही सच है।
अभय ने कहा घटना से टूटा खिलाड़ियों का मनोबल
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने ट्वीट किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर एवं चिंताजनक हैं। इस घटना से देशभर के खिलाड़ियों का मनोबल टूटा है। सरकार कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग करें और पूरे प्रकरण पर न्यायायिक जांच के आदेश जारी करें।
सांसद बोले- खिलाड़ियों के लगाए आरोप नजरअंदाज के लायक नहीं
सांसद बृजेंद्र सिंह ने पदक विजेता पहलवानों व WFI अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद में गहन जांच की मांग की है। सांसद ने PTI को दिए बयान में कहा है कि इतने प्रख्यात खिलाड़ियों द्वारा आरोप लगाया जाना सामान्य व नजरअंदाज किया जाने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन व इसके लंबा चलने से खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गहन जांच कर मामले को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।
AAP बोली- हम फोगाट के साथ
हरियाणा के आप नेता अनुराग ढांडा ने ट्वीट किया है कि बहुत दुख होता है देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को देखकर। विनेश की हिम्मत को आम आदमी पार्टी सलाम करती है। हर हालात में पार्टी हरियाणा के पहलवानों के साथ खड़ी होगी।
दंगल गर्ल्स के पिता महावीर फोगाट ने किया बड़ा खुलासा
हरियाणा की दंगल गर्ल के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर खुलासा किया है। महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि WFI अध्यक्ष सरकार में पहुंच का फायदा उठाता है।
उसने खिलाड़ियों के सभी कैंप लखनऊ में ही लगवाए, क्योंकि वहां पर उसका आवास है। विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण की हरकतों को लेकर अपनी मां से चर्चा की थी। मां को अपनी आपबीती बताई भी थी। इस तरह की हरकत करना गलत है।
जींद में किसान मजदूर मोर्चा ने फूंका पुतला
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण पर ओलिंपिक खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपों के बाद गुरुवार को जींद में भी लोगों में रोष देखा गया। जींद के उचाना में किसान मजदूर मोर्चा ने बृज भूषण का पुतला फूंका। पीएम और गृह मंत्री से मांग की गई कि बृज भूषण से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा लेकर गिरफ्तार किया जाए।
दादरी के 7 गांवों की खाप ने किया समर्थन
देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खापें उतर गई हैं। फोगाट खाप ने पहलवानों का समर्थन किया है। गुरुवार को फोगाट खाप के आह्वान पर सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत हुई।
फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि चरखी दादरी जिले के स्वामी दयाल धाम पर हुई इस पंचायत में खिलाड़ियों के समर्थन में कई फैसले लिए गए। साथ ही अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की गई है।
AAP की चित्रा ने कहा: सरकार से न्याय की ज्यादा उम्मीद नहीं
आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा ने सवाल उठाया कि हमें बेटी बचा भी ली, पढ़ा भी ली और लड़ा भी ली, लेकिन अब इंसाफ कौन दिलाएगा ? सरवारा ने कहा कि ऐसे मामलों में वैसे तो उन्होंने सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं है।
क्योंकि जब भी बेटी के मान-सम्मान की लड़ाई हुई है तो चुप्पी साध लेती है। पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए बयान में मंत्री संदीप सिंह का बचाव करते हुए नजर आए हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री बालियान ने भी खिलाड़ियों का लिया पक्ष
केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने WFI अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोपों के बीच धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाड़ियों का पक्ष लिया है। हरियाणा के झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बालियान ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, वह बेहद गंभीर है और उसकी हर हाल में जांच की जानी चाहिए। पीएम मोदी पहले ही पूरे सिस्टम में बदलाव की जरूरत बता चुके हैं। उन्होंने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बात भी की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.