रियलमी 9i लो बजट फोन लॉन्च: फुल चार्ज में 995 घंटे का स्टैंबाय टाइम और 48 घंटे तक कॉल बैकअप मिलेगा , कीमत 13999 रुपए से
- Hindi News
- Tech auto
- Realme 9i With Triple Rear Cameras, Snapdragon 680 SoC Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रियलमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 9i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी 8i का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 995 घंटे का स्टैंबाय टाइम, 48.4 घंटे तक कॉल, 20.7 घंटे तक वॉट्सऐप और 116.3 घंटे म्यूजिक सुन पाएंगे।
रियलमी 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर जो स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर वाला भारत का पहला फोन है। रियलमी 9i को 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। रियलमी 9i में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी 9i का मुकाबला रेडमी नोट 10S और सैमसंग गैलेक्सी M32 से होगा।
रियलमी 9i की कीमत
रियलमी 9i की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इस कीमत में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपए है। फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में 25 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी। फोन की एक अर्ली सेल 22 जनवरी को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से होगी।
स्टीरियो टाइप स्पीकर मिलेगा
रियलमी 9i की स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 9i में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। जिसका रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
रियलमी 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 6GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के रैम को 11GB तक स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
रियलमी 9i का कैमरा
रियलमी 9i में तीन रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ फेस ऑटो डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा। दूसरा मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल और तीसरा मोनोक्रोम लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी 9i की बैटरी
इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी 100% चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.