रिकॉर्डतोड़ होगा सेंचुरियन टेस्ट: अश्विन के पास दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका, कोहली भी रचेंगे इतिहास; धोनी का रिकॉर्ड भी खतरे में
सेंचुरियनकुछ ही क्षण पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम मानी जा रही है। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
अश्विन के पास बड़ा मौका
पहले टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन 8 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हैराथ (433) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक आर अश्विन 81 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत के साथ 427 विकेट ले चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/25/ff1evtavqamobyk_1640450637.jpg)
कोहली को शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। SA के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। हालांकि अगर दोनों पारियों में अगर विराट ने शतक लगा दिया, तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से 199 रन दूर हैं। अगर वह सेंचुरियन में ऐसा कर देते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार रन बनाने वाले 33वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 97 टेस्ट में 50.66 की औसत से 7801 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अभी तक वीरेंद्र सेहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94), सुनील गवास्कर (95), सचिन तेंदुलकर (96) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122) टेस्ट में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।
लक्ष्मण और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर द्रविड़ 624 और लक्ष्मण 566 रन का नाम आता है। वहीं, विराट ने अफ्रीकी धरती पर 55.80 की औसत से 558 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। टेस्ट सीरीज में 67 रन बनाने के साथ ही कोहली SA की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
इतना ही नहीं विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसलस, भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में सफल रहे, तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। IND के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विराट छठे खिलाड़ी होंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/25/51638452326_1640450993.jpg)
धोनी का रिकॉर्ड भी खतरे में
मैच में अजिंक्य रहाणे के पास भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 4876 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे 79 मुकाबलों में 4795 रन बना चुके हैं। सेंचुरियन में अगर अजिंक्य 81 रन बनाने में सफल रहे तो धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
शमी के पास विकेटों का दोहरा शतक जमाने का मौका
मोहम्मद शमी ने अब तक खेले 54 टेस्ट में 195 विकेट हासिल किए हैं। अगर शमी पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर 200 विकेट पूरे करने में सफल होते हैं, तो ऐसा करते ही वह भारत की ओर से 11वें और 5वें तेज गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से कपिल देव (50 टेस्ट), जहीर खान (67), इशांत शर्मा (66) और जवागल श्रीनाथ (54) ने यह कीर्तीमान हासिल किया है।
इशांत पीछे छोड़ सकते हैं जहीर खान को
इशांत शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट है। एक और विकेट लेते ही वह जहीर खान से आगे निकल जाएंगे। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में कपिल देव के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कुल मिलाकर वह भारतीय गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.