रिंकू सिंह ने जड़ा 110 मीटर का छक्का: बिश्नोई ने 3 प्रयास में पकड़ा गुरबाज का कैच, अपील नहीं होने से डी कॉक को जीवनदान; देखें मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपरजायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम ने कोलकाता को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। इस मुकाबले में कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। कुछ ऐसे रहे जिन्हें देखकर फैंस ने खूब तालियां बजाईं, तो कुछ को देखकर खिलाड़ियों को कोसते नजर आए।
ऐसे ही कुछ उतार-चढ़ाव भरे लम्हो के बारे में इस स्टोरी में पढ़ेंगे। साथ ही जानेंगे इन मोमेंट्स का मुकाबले में असर…
शुरुआत करते हैं उस कैच से, जिसकी अपील ही नहीं हुई…
पारी के पहले ओवर में कैच हुए डिकॉक, अपील नहीं होने से बचे
टॉस हारने के बाद लखनऊ की ओर से ओपन करने उतरे डी कॉक को जीवनदान मिला, वो भी कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा की गलती से। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि डी कॉक और करण शर्मा लखनऊ की पारी की शुरुआत करने उतरे। दूसरी ओर, नीतीश राणा ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बॉल थमाई। हर्षित की एक बॉल पर डी कॉक कैच आउट हो गए, लेकिन वे कोलकाता की ओर से अपील नहीं होने के कारण बच गए। यहां बता दें कि अंपायार बिना अपील के किसी बल्लेबाज को आउट नहीं दे सकता है। इतना ही नहीं, डी कॉक दूसरे ओवर में रनआउट होने से भी बच गए।
इम्पैक्ट : डी कॉक ने 28 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। उन्होंने 14 रन पर अपने जोड़ीदार ओपनर करण शर्मा (3 रन) का विकेट गिरने के बाद प्रेरक मांकड के साथ 25 गेंद पर 41 रन की साझेदारी की।
पहले ही ओवर में हर्षित राणा की बॉल पर डी कॉक आउट होते-होते बचे, उन्हें नीतीश राणा की गलती ने बचा लिया।
वैभव अरोरा ने 3 गेंद पर लिए दो विकेट
लखनऊ ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना डाले थे, ऐसे में वैभव अरोरा ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर लखनऊ की रन गति पर ब्रेक लगाया। वैभव ने 3 बॉल पर 2 विकेट चटकाए।
अरोरा ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रेरक मांकड़ को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया। फिर मार्कस स्टोइनिस को जीरो पर चलता कर दिया। वैभव ने मांकड़ को आउटकर डीकॉक और मांकड़ के बीच 41 रन की साझेदारी को भी तोड़ा।
इम्पैक्ट : एक ओवर में दो विकेट गिरने से लखनऊ के बल्लेबाज दवाब में आ गए और करेंट रनरेट भी कम हुआ।
वैभव अरोरा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने प्रेरक मांकड़ और स्टोइनिस को आउट किया।
लगातार दो छक्के जमाकर आउट हुए पूरन
निकोलस पूरन शार्दूल ठाकुर की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाने के बाद आउट हुए। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने पारी के 18वें ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर गगनचुंबी छक्के जमाए। उसके बाद तीसरी बॉल पर वेंकटेश अय्यर को कैच थमा बैठे।
पूरन ने 30 बॉल पर 58 रनों की अहम पारी खेली। पूरन ने 73 पर डीकॉक का विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाला और स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने बड़ोनी के साथ 47 बॉल पर 73 रन की पार्टनरशिप की।
इम्पैक्ट : पूरन के आउट होने के बाद लखनऊ 10 बॉल में 16 रन ही बना सकी। जब तक पूरन थे तो ऐसा लग रहा था कि टीम 185 रन से ज्यादा का स्कोर बनाएगी।
19वां ओवर फेंक रहे शार्दूल ठाकुर की बॉल पर निकोलस पूरन ने कुछ इस प्रकार छक्का जमाया।
पावरप्ले में स्वीप शॉट खेलकर दर्द से कराह उठे वेंकटेश
177 रन का टारगेट चेज करने उतरी कोलकाता को वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 2 ओवर में 30 रन जड़ दिए थे, पावरप्ले की समाप्ति तक टीम का स्कोर 61 रन था। इससे पहले, चौथे ओवर फेंक रहे कृष्णप्पा गौतम की दूसरी बॉल पर वेंकटेश अय्यर ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन यह शॉट खेलने के प्रयास में वेंकटेश की पींठ नस में खिंताव आ गया और वे दर्द से कराह उठे। वेंकटेश ने क्रीज पर ही बल्ला छोड़ दिया। ऐसे में टीम के फिजियों ने उनका ट्रीटमेंट किया।
इम्पैक्ट: इस खिंचाव के कारण वेंकटेश बड़ी पारी नहीं खेल सके और छठे ओवर की 5वीं बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश ने जेसन रॉय के साथ 35 बॉल पर 61 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
कृष्णप्पा गौतम की बॉल पर स्वीप करने की कोशिश में अय्यर की पींठ में अचानक दर्द हुआ।
रवि बिश्नोई की बॉल पर छूटा रिंकू सिंह का कैच
रवि बिश्नोई 13वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली बॉल को रिंकू सिंह ने सामने की दिशा में खेला, लेकिन बिश्नोई बॉल कलेक्ट नहीं कर सके। जब यह कैच छूटा तो रिंकू 14 बॉल में 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
इम्पैक्ट: रिंकू ने 33 बॉल पर नाबाद 67 रन की पारी खेलकर कोलकाता को टारगेट के करीब पहुंचाया।
रवि से अपनी ही बॉल पर रिंकू सिंह का कैच छूटा।
रवि ने तीन प्रयास में पकड़ा गुजबाज का कैच
रवि बिश्नोई ने रहमतुल्लाह गुरबाज का शानदार कैच पकड़ा। बिश्नोई यह कैच तीन प्रयास के बाद पकड़ा। दरअसल, 14वें ओवर की चौथी बॉल पर गुरबाज मिस टाइम कर गए और बॉल पॉइंट पर खड़े रवि बिश्नोई की ओर चली गई, लेकिन पहले प्रयास में बॉल रवि के हाथ से छूट गई, ऐसे में उन्होनें दूसरे और तीसरे प्रयास में कैच पूरा किया।
इम्पैक्ट: रहमतुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कोलकाता के विकेट गिरने की सिलसिला शुरू हुआ।
पहले प्रयास में रवि से गुरबाज का कैच छूट गया।
रवि ने इसे दोबारा पकड़ने की कोशिश की।
हाथ से छिटकने के बाद बॉल को कैच करने का प्रयास करते रवि बिश्नोई।
रिंकू ने जमाया 110 मीटर का छक्का
रिंकू सिंह ने पारी के 19वें ओवर में नवीन उल हक की बॉल पर 110 मीटर का छक्का जमाया। नवीन ने गुड लेंथ पर यह बॉल फेंकी थी, जिस पर रिंकू ने डीप स्क्वेयर की दिशा में छक्का मारा। इसी ओवर में रिंकू ने नवीन की तीन बॉल पर लगातार तीन चौके जमाए।
इम्पैक्ट : 19 ओवर फेंक रहे नवीन की 6 बॉल पर 20 रन बनाने और कोलकाता जीत के करीब पहुंची। आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे।
रिंकू ने नवीन उल हक के एक ओवर में 20 रन बनाए।
आखिरी ओवर में रिंकू सिंह की तीन बाउंडी के बाद भी हारा कोलकाता
आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। ऐसे में रिंकू सिंह ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर दो छक्के और एक चौका जमाया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। वैभव और रिंकू की जोड़ी आखिरी ओवर में 19 रन ही बना सकी।
इम्पैक्ट : कोलकाता एक रन से हार गई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
रिंकू सिंह की पारी के बावजूद भी कोलकाता एक रन से मैच हार गई।
मैच के कुछ अन्य फोटोज
पूरन ने अपनी हाफ सेंचुरी कुछ इस प्रकार सेलिब्रेट की।
नवीन उल हक फैंस को चुप कराते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.