राजस्थान रॉयल्स के लिए पांचवां गेंदबाज बना सिरदर्द: पहले मैच में नाईल, दूसरे में नवदीप महंगे साबित हुए, स्लॉग ओवर में हार्ड हिटर की जरूरत
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- Ipl 2022 Rr Vs Rcb Coulter Nile In The First Match And Navdeep Proved To Be Expensive In The Second, For Hitting Hard In The Slog Over.
उदयपुर2 मिनट पहले
आईपीएल में अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की है। दोनों मुकाबलों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चे पर टीम मजबूत दिख रही है। टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। चारों प्रमुख गेंदबाज भी अच्छा परफार्म कर रहे हैं, लेकिन टीम के लिए चिंता की वजह है पांचवां गेंदबाज। पहले मैच में कुल्टर नाईल तो दूसरे में नवदीप ने जमकर 14 की एवरेज से रन लुटाए।
पिछले दोनों मैच के परफॉरमेंस पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स के चार टॉप गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया है। दो मैच में युजवेंद्र चहल ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 और आर अश्विन ने एक विकेट लिया है। इन सभी ने दोनों मैच में लगभग 6.5 की इकोनाॅमी से किफायती गेंदबाजी की है। मगर पांचवें गेंदबाज के 4 ओवर पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान को काफी महंगे पड़े।
14 की इकोनॉमी से रन दिए पांचवें गेंदबाज ने
पहले मुकाबले में पांचवें गेंदबाज के रूप में खिलाए गए नाथन कूल्टर नाईल ने 3 ओवर में 48 रन लुटाए। एक ओर इस मुकाबले में जहां बोल्ट और कृष्णा ने 8 ओवर में कुल 39 रन दिए। वहीं कुल्टर नाईल ने तीन ओवर में अकेले 48 रन लुटा दिए। दूसरे मैच में इस कमजोरी को दूर करने के लिए नवदीप सैनी को खिलाया गया। उन्होंने दो विकेट जरुर झटके, लेकिन अपने 3 ओवर में 36 रन दे डाले। पहले मैच में कूल्टर नाईल और दूसरे मैच में नवदीप सैनी के महंगे रहने से 1 ओवर रियान पराग से डलवाया गया। वो ओवर भी महंगा साबित हुआ।
राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर के पास टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप है।
छठे-सातवें नम्बर पर हार्ड हिटिंग के लिए कोई नहीं
टॉप ऑर्डर में बटलर और संजू सैमसन ने अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडि्डकल और शिमरन हैटमायर का बल्ला भी बोला है। इसके बावजूद छठे और सातवें नम्बर पर हार्ड हिटिंग के लिए राजस्थान की पिछली दो प्लेइंग इलेवन में कोई नहीं रहा। रियान पराग घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर लौटै हैं, लेकिन पिछले 2-3 आईपीएल सीजन में वे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में राजस्थान को इस कमजोरी को भी जल्द ही दूर करना होगा।
जिमी नीशम के आने से बैलेंस हो सकती है टीम
पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स के सामने आई परेशानी का हल न्यूजीलैंड के ऑलराउंड जिमी नीशम हो सकते हैं। जिमी नीशम हार्ड हिटिंग के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं। पिछले टी-20 वर्ल्डकप में जिमी नीशम ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचने में मदद की थी। वहीं टीमबल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डयूसैन को भी मौका दे सकती है। राजस्थान का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को आरसीबी से है। ऐसे में उससे पहले राजस्थान अपनी दोनों कमजोरियों को दूर करना चाहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.