योगेश्वर ने साक्षी मलिक पर उठाया सवाल: कहा- जब वो खुद सेक्क्सुअल हैरेसमेंट कमेटी की मेंबर है, तो पहले कभी आवाजी क्यों नहीं उठाई
पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले ओलंपियन द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों की जांच शुरु हो गई है। इस मामले में IOA द्वारा गठित टीम ने पहले जांच शुरू की है।
इस 7 सदस्यीय टीम में हरियाणा से एकमात्र ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में योगेश्वर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे बहन-बेटी के साथ हैं। अगर, उनके साथ शारीरिक शोषण जैसा अपराध हुआ है, तो दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
साक्षी मलिक।
इसी बीच उन्होंने धरने पर बैठी ओलंपियन साक्षी मलिक पर भी बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि WFI द्वारा बनाई गई सेक्शुअल हैरेसमेंट कमेटी की साक्षी मलिक भी मेंबर हैं। उन्होंने पहले आवाज क्यों नहीं उठाई ? योगेश्वर ने कहा कि यौन शोषण के गंभीर आरोप से जुड़ा मामला है। इस मामले में समझौते की गुंजाइश नहीं है। जिसने भी गलत किया है, उसको सजा मिलेगी।
पुलिस को शिकायत देने की भी कही बात
योगेश्वर ने कहा कि कोई भी संघ हो, कोई भी खिलाड़ी हो। कही न कही खिलाड़ियों की कोई न कोई दिक्कतें रहती ही है। इंसान तो भगवान से भी खुश नहीं है। मगर, सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप बहुत गंभीर है। इसलिए इसकी जांच निष्पर्क होनी चाहिए।
वे बतौर रेस्लर इन खिलाड़ियों को ये ही बोलेंगे कि मैदान में अगर आप आए हो, तो FIR दर्ज करवाओ। क्योंकि तहकीकात का काम पुलिस का होता है, सजा एवं फैसला न्यायालय सुनाता है। बार-बार अगर हम एक ही आरोप लगाएंगे तो वे चीज हल्की हो जाती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.