ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा: 36 साल की उम्र में रायडू ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO देखें
स्पोर्टस डेस्क4 मिनट पहले
चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को IPL 2022 में पहली जीत दर्ज की। CSK के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88 और 95 के स्कोर बनाए। वहीं, RCB की पारी के दौरान 36 साल के अंबाती रायडू ने एक अद्भुत कैच पकड़ा।
चेन्नई के लिए 16वां ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेकी जिसपर आकाश दीप जल्दी शॉट खेल बैठे।
गेंद शॉट कवर पर खड़े अंबाती से थोड़ी दूर थी, लेकिन उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं ओर कमाल की छलांग लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया। 36 साल की उम्र में रायडू की फुर्ती ने सबको अपना दिवाना बना लिया।
अंबाती के इस कैच को कॉमेंटेटर ने इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच बताया।
बल्लेबाजी करने नहीं आए थे रायडू
चेन्नई की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। मैच में रायडू से पहले बल्लेबाजी करने शिवम दुबे को भेजा गया और ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ।
शिवम ने मैच में 46 गेंद में 95 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 गंगनचुंबी छक्के निकले। शिवम ने 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने मैच में 50 गेंद में 88 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने भी मैच में 9 छक्के जड़े।
रायडू के कैच लेने के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ जश्न मनाते हुए।
6 करोड़ 25 लाख में रायडू चेन्नई का हिस्सा बने थे
बता दें कि, IPL 2022 में चेन्नई की ये पहली जीत है। इससे पहले टीम ने 4 मैच खेले थे और चारों मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। रायडू का बल्ला भी इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। चेन्नई की टीम ने 36 साल की उम्र में रायडू को 6 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। रायडू के बल्ले से इस सीजन 5 मैच में सिर्फ 85 रन निकले हैं।
चेन्नई की पहली जीत और कमाल के कैच से रायडू का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। आगे के मैच में चेन्नई की टीम उनके बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.