यूसुफ और गेल क्यों चाहते हैं एक-दूसरे का बैट?: भाई के लंबे सिक्स पर क्या बोले इरफान; किसने बोला- खम्माघणी जोधपुर
जोधपुर7 मिनट पहलेलेखक: पूर्णिमा बाेहरा
जोधपुर में 20 साल बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मैदान में खेलने उतरे। लीजेंड्स लीग की टीमों भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जॉयंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में भीलवाड़ा ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात के 186 रन के टारगेट को भीलवाड़ा ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।
इस मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। गुजरात जॉयंट्स के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 बॉल पर 68 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी पर भीलवाड़ा किंग्स के यूसुफ पठान का ऑलराउंड खेल भारी पड़ा। पठान ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट लिए और फिर 18 गेंद में 39 रन की पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद भास्कर रिपोर्टर ने क्रिस गेल और पठान ब्रदर्स यूसुफ और इरफान से बात की। पठान ब्रदर्स ने खम्माघणी जोधपुर बोलकर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि जोधपुर का क्राउड बहुत चीयरफुल था। होटल से लेकर स्टेडियम के बाहर और मैदान में फुल हाउस क्राउड था, जिससे बहुत अच्छा लगा। जोधपुर में बहुत सालों बाद क्रिकेट हो रहा है और अच्छा क्रिकेट हुआ है। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने भी यूसुफ के साथ बैट एक्सचेंज करने पर बात की।
सवाल- मुझे लगता है आपका बैट हाईजैक होने वाला है?
जवाब: इस सवाल पर पहले तो क्रिस गेल हंसने लगे। उन्होंने कहा कि यूसुफ पठान मेरा बैट चाहते हैं। मुझे नहीं पता कि वह मेरा बैट क्यों चाहते हैं। मैं सोचता हूं कि यूनिवर्स बॉस से उसे कुछ चाहिए। मैं शायद अपना बैट उससे एक्सचेंज कर लूं। देखते हैं क्या होता है।
गेल ने कहा कि मैच अच्छा था। शुरुआत धीमी थी, लेकिन बाद में खुद को रोक नहीं पाया। सिमंस की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन उसने विकेट गंवाया। गेम बहुत अच्छा था। गेल ने कहा कि अच्छा चांस दिया था 186 का टारगेट दिया। यूसुफ के आने के बाद गेम चेंज हो गया।
जोधपुर के ग्राउंड में क्रिस गेल ने धुआंधार बल्लेबाजी की। 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 बॉल पर 68 रन की पारी खेली।
सवाल- यूसुफ को क्रिस गेल का बैट क्यों चाहिए ?
जवाब: यूसुफ ने कहा कि क्रिस ने मेरा बैट मांगा तो मैंने उनका मांग लिया। हम बैट एक्सचेंज कर रहे हैं। वो मेरे बैट से नहीं खेल सकते और मैं उनके बैट से नहीं खेल सकता। उन्होंने कहा कि मेरे बैट का वजन थोड़ा कम हैं। अगर क्रिस लेकर जाएंगे तो वो भी पता नहीं क्या करेंगे क्योंकि वह मेरे बैट से तो खेलेंगे नहीं।
सवाल- एक्सचेंज ऑफ बैट यानी लक एक्सचेंज ?
जवाब: इस पर युसुफ ने कहा कि ऐसा हो तो भी क्या है। वैसे ही उनसे दूर-दूर छक्के तो मैं ही मार रहा हूं। वैसे वो भी काफी लंबे-लंबे छक्के मारते हैं। काफी बड़े प्लेयर है। इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, उनसे काफी कुछ सीखने काे मिलता है। बिग हिटर है, पावर हिटिंग करते हैं। इस एज में भी जिस तरह का क्रिकेट वो खेल रहे हैं, पावर हिटिंग करते हैं, वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि क्रिस से बहुत कुछ सीखने जैसा है, सिर्फ क्रिकेट। ग्राउंड पर जब वह बैटिंग कर रहे होते हैं उसी चीज को सीखना बहुत जरूरी है।
मैच के दौरान पठान ब्रदर्स यूसुफ और इरफान एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे।
सवाल- यूसुफ की शानदार बल्लेबाजी को लेकर आपका क्या कहना हैं ?
जवाब: इरफान ने कहा कि यूसुफ पठान जैसे बैट्समैन के लिए आगे जाकर रूल बनने वाला है और रूल यह है कि आपने 100 मीटर का छक्का लगा दिया तो आपको 8 रन। अभी तो आपको यह मजाक लग रहा है, लेकिन आने वाले कुछ साल में यह होगा। तब्दीली आएगी ऐसे बल्लेबाजों के लिए जो इतने लंबे छक्के मारते हैं। उन्होंने कहा कि तूफान यूसुफ लाए और फिर फिनिश हमने किया, बहुत अच्छा क्रिकेट खेले।
सवाल- टीम की जीत पर आपका क्या कहना है?
जवाब: इरफान पठान ने कहा कि जब क्रिस गेल बैटिंग कर रहे थे तब तो 210 का टारगेट लग रहा था, लेकिन बीच में गेंदबाजों ने जो कंटेन किया। जेसल कारिया ने अच्छी बॉल डाली, त्यागी बहुत प्रेशर में थे, पहला मैच खेल रहे थे उन्होंने अपना प्रेशर हेंडल किया, श्रीसंत ने आकर कमबैक किया। जैसल कारिया अभी अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं, मुश्किल समय पर गेंदबाजी कर रहे हैं। वहां पर जब कंटेन हुआ तो बल्लेबाजी में यूसुफ पठान आए और बड़े भाई ने बड़े-बड़े छक्के लगाए और जो मोमेंटम हमें बीच ओवर में चाहिए था वह दिलाया और आखिर में हमारे लिए काम आसान हो गया।
इस मैच में युसूफ पठान ने जब बाउंड्री पार सिक्स लगाया तो लोगों ने जमकर हुटिंग की।
सवाल- खेलते समय दिमाग में प्रेशर था, क्या सोच रहे थे ?
जवाब: यूसुफ पठान ने कहा कि ग्राउंड पर जाते हैं तो आउट भी होते हैं और छक्के भी मारते हैं। उस समय मैं यही सोच रहा था कि जिस तरह का रन रेट है मुझे अपने शॉट्स पर रहना है। जितनी देर बॉल को देखूंगा लास्ट मोमेंट तक उतनी ही दूर छक्का मार सकता हूं। मैं अपने शॉट्स बैक कर रहा था। आप कभी आउट होते हो, कभी रन बनाते हो, वो अभी तो मैं नहीं सोच रहा हूं। छक्के लग रहे हैं, चौके लग रहे हैं और मैच जीत रहे हैं तो फ्री माइंड से खेल रहा हूं और एंजॉय कर रहा हूं।
सवाल- कप्तान के रूप में भीलवाड़ा टीम को कैसा देखते हैं ?
जवाब: इरफान ने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैंने पहली बार कप्तानी की है। उन्होंने कहा कि पहली सीजन में क्वालीफाई होते हो तो बड़ा सूकून मिलता है। पूरा श्रेय भीलवाड़ा टीम के ऑनर को जाता है। उन्होंने फ्री हैंड छोड़ रखा था टीम बनाने को लेकर भी। किसी बात पर भी उन्होंने प्रेशर नहीं डाला। साथ ही हमारी टीम भी बहुत अच्छी है। टीम ने बहुत अच्छी मेहनत की है। जिस तरह से मुश्किल समय में गेंम को वापस अपनी ओर खींच रहे हैं तो कप्तान अच्छा नजर आते हैं, लेकिन यह सारी क्रेडिट टीम की है।
शुक्रवार को हुए मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीता था। कप्तान इरफान पठान ने पहले फिल्डिंग का फैसला लिया था।
सवाल- जोधपुर के क्राउड को लेकर क्या कहेंगे ?
जवाब: जोधपुर के क्राउड को लेकर सवाल पर इरफान बोले बहुत मजा आया बहुत अच्छा लगा। बहुत चीयरफुल क्राउड था। होटल से लेकर मैदान के बाहर और मैदान के अंदर जिस तरह से फुल क्राउड है, यह बहुत ही अच्छा है। बहुत सालों के बाद यहां क्रिकेट हो रहा है और अच्छा क्रिकेट हुआ। यह फैंस के लिए भी अच्छा है और हमारे लिए भी। यूसुफ ने कहा कि जब भी मैं राजस्थान आया तो मुझे बहुत प्यार मिला। पहले राजस्थान रॉयल्स से खेलता था तो जयपुर में मैच होते थे। मैं जोधपुर पहली बार खेलने आया हूं। तो पूरे राजस्थान में बहुत प्यार मिला है। यहां भी बहुत प्यार मिला है तो बहुत अच्छा लग रहा है। खम्माघणी जोधपुर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.