यूरो बेस्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट: टॉप स्कोरर रोनाल्डो और हैरी केन को नहीं मिली जगह, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डोन्नरुम्मा समेत इटली के 5 फुटबॉलर्स शामिल
- Hindi News
- Sports
- Euro Cup 2020: Top Scorer Cristiano Ronaldo Harry Kane Not Included In Team Of The Tournament | Gianluigi Donnarumma Romelu Lukaku
लंदन31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूरो टीम ऑफ द टूर्नामेंट में स्पेन के 18 साल के पेड्री, इंग्लैंड के स्टर्लिंग और बेल्जियम के लुकाकू को जगह मिली।
UEFA ने यूरो कप 2020 के बेस्ट प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। टीम में पुर्तगाल के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जगह नहीं मिली है। वे यूरो कप के टॉप स्कोरर (5 गोल) रहे थे और उन्हें गोल्डन बूट से नवाजा गया था। इसके अलावा सेकंड टॉप स्कोरर और इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को भी जगह नहीं दी गई है। टीम में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डोन्नरुम्मा समेत इटली के सबसे ज्यादा 5 फुटबॉलर्स शामिल हैं।
टीम में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया
टीम में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी हैं। इसमें स्टार फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग, डिफेंडर काइल वॉकर और हैरी मैग्वायर शामिल हैं। वहीं, यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड पाने वाले स्पेन के 18 साल के मिड-फील्डर पेड्री को भी इसमें जगह मिली है। बेल्जियम और डेनमार्क के भी 1-1 प्लेयर को भी टीम में शामिल किया गया है।
टेक्नीकल ऑब्जर्वर टीम में 16 पूर्व खिलाड़ी और कोच शामिल
प्लेइंग-11 को UEFA की टेक्नीकल ऑब्जर्वर टीम ने चुना है। टेक्नीकल टीम में फैबिया कापेलो, डेविड मोएस और स्टीफन फ्रीउंड जैसे 16 पूर्व खिलाड़ी और कोच शामिल रहे। बेस्ट प्लेइंग-11 को 4-3-3 के फॉर्मेशन से उतारा गया है। यूरो कप के दौरान ज्यादातर टीमें इसी फॉर्मेशन के साथ मैदान में उतरी थीं।
यूरो कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट कुछ इस प्रकार है-
- गोलकीपर : जियानलुइगी डोन्नरुम्मा (इटली)
- डिफेंडर : लियोनार्डो स्पिनाजोला (इटली), हैरी मैग्वायर (इंग्लैंड), काइल वॉकर (इंग्लैंड) और लियोनार्डो बोनुची (इटली)
- मिड-फील्डर : पिअरे-एमिले होजबर्ग (डेनमार्क), जॉर्जिन्हो (इटली) और पेड्री (स्पेन)
- फॉरवर्ड : फेडेरिको किएसा (इटली), रोमेलू लुकाकू (बेल्जियम), रहीम स्टर्लिंग (इंग्लैंड)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.