यूरो कप LIVE: इटेलियन मिडफील्डर मैनुअल ने 26वें मिनट में गोल दागा, स्विटजरलैंड पर 1-0 की बढ़त; इटली जीती तो नॉकआउट में पहुंचना तय
- Hindi News
- Sports
- Euro Cup 2020 LIVE Updates Italy Vs Switzerland Match LIVE News Updates Switzerland Vs Italy Head To Head
रोमएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूरो कप में ग्रुप A का चौथा मुकाबला इटली और स्विटजरलैंड के बीच रोम में खेला जा रहा है। इटेलियन मिडफील्डर मैनुअल लोकाटेल्ली ने 26वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल डोमेनिको बेरार्डी ने असिस्ट किया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए स्विटजरलैंड को यह मैच जीतना जरूरी है। जबकि इटली यह मैच जीतती है, तो वह नॉकआउट राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी।
19वें मिनट में इटली के कप्तान जॉर्जियो कैलिनी ने शानदार गोल दागा था, लेकिन हैंडबॉल के कारण गोल अमान्य करार दिया गया। यह टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
दोनों टीम टूर्नामेंट में अब तक 1-1 मैच खेल चुकीं। इटली ने पहले मुकाबले में तुर्की को 3-0 से शिकस्त दी थी। जबकि स्विटजरलैंड ने अपना पहला मैच वेल्स के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
मैच के अपडेट…
- 26वें मिनट में मिडफील्डर मैनुअल लोकाटेल्ली ने गोल दागकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल डोमेनिको बेरार्डी ने असिस्ट किया।
- 19वें मिनट में इटली के कप्तान जॉर्जियो कैलिनी ने शानदार गोल दागा था, लेकिन हैंडबॉल के कारण गोल अमान्य करार दिया गया।
- 16वें मिनट में गोल करने का मौका इटली के 10 नंबरी लॉरेंजो इनसिग्ने के पास था, लेकिन वे भी मौके को भुना नहीं सके।
- 10वें मिनट में फिर इटली के इम्मोबाइल के पास गोल का मौका था, लेकिन वे टारगेट से चूक गए।
- 5वें मिनट में इटली के बोनुकी को फ्री किक मिली, लेकिन वे गोल में तब्दील नहीं कर सके।
- इटली ने अपने फेवरेट गेम के अनुसार शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेलना शुरू किया।
इटली हमेशा स्विटजरलैंड पर भारी
दोनों टीम के बीच अब तक 57 मैच खेले गए, जिसमें इटली हमेशा ही स्विटजरलैंड पर भारी पड़ी है। इस दौरान इटली ने 28 मैच जीते, जबकि स्विटजरलैंड को 7 मैच में ही सफलता मिली। दोनों के बीच अब तक 22 मैच ड्रॉ खेले गए। यूरो कप में दोनों टीम के बीच 6 मैच खेले गए, जिसमें 3 इटली ने जीते और 3 ड्रॉ रहे। स्विटजरलैंड यहां खाली हाथ रहा। इस दौरान इटली ने 11 और स्विटजरलैंड ने 4 गोल दागे।
लगातार 5 मैच जीतकर आ रहा इटली
इटली की टीम लगातार 5 मैच जीतकर आ रही है। इस दौरान टीम ने तुर्की, चेक रिपब्लिक, सैन मारिनो, लिथुआनिया और बुल्गारिया को हराया है। वहीं, स्विटजरलैंड ने पिछले 6 में से 5 मैच जीते और एक वेल्स के खिलाफ ड्रॉ खेला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.