यूरो कप में आज इंग्लैंड Vs क्रोएशिया: इंग्लैंड वेम्बली स्टेडियम में बड़े टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं हारा, क्रोएशिया यूरो कप में कभी पहला मैच नहीं हारा
- Hindi News
- Sports
- England Never Lost Any Match Of The Big Tournament At Wembley Stadium, Croatia Never Lost The First Match In Euro Cup
लंदन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/06/13/1_1623566182.jpg)
यूरो कप के तीसरे दिन पहला मुकाबला इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम लगातार 6 जीत के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंची है। इसमें पिछले सप्ताह रोमानिया पर मिली जीत भी शामिल है। बड़े टूर्नामेंट में क्रोएशिया का सामना करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं रहा है। 2018 फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। इंग्लैंड ने इसके बाद नेशंस कप में इस हार का बदला लिया था। हालांकि, मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, यूरो कप) में क्रोएशिया अक्सर अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करता रहा है।
मैच फैक्ट्स
- किसी मेजर टूर्नामेंट में यह इंग्लैंड और क्रोशिया के बीच तीसरी भिड़ंत होगी। 2004 यूरो में इंग्लैंड को 4-2 से जीत मिली थी। वहीं, 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने जीत हासिल की थी।
- इंग्लैंड की टीम 10वीं बार यूरो कप में खेल रही है। इंग्लैंड के नाम बिना फाइनल में पहुंचे सबसे अधिक यूरो कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है। टीम अब तक 31 मैच खेल चुकी है।
- यह मैच लंदन के वेम्बली स्टेडियम में है। यहां इंग्लैंड की टीम कभी किसी मेजर टूर्नामेंट का मुकाबला नहीं हारी है।
- इंग्लैंड की टीम यूरो कप में कभी अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी है। वहीं, क्रोएशिया की टीम अब तक अपने पांच ओपनिंग मैच में अपराजित रही है।
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/06/13/2_1623566209.jpg)
दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रिया का सामना नॉर्थ मेसिडोनिया से
तीसरे दिन के दूसरे मुकाबले में ग्रुप सी की टीमें ऑस्ट्रिया और नॉर्थ मेसिडोनिया आमने-सामने होंगी। किसी मेजर टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। मेसिडोनिया की टीम पहली बार मेजर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, ऑस्ट्रिया तीसरी बार यूरो कप में खेलने पहुंची है। यूरो कप में ऑस्ट्रिया ने ओवरऑल 6 मैचों में सिर्फ दो गोल किए हैं। साथ ही टीम कभी नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंची है। गोल करने के मामले में मेसिडोनिया की टीम भी सुस्त है। यूरो कप के क्वालिफाइंग राउंड में उसने 1.25 गोल प्रति मैच किए हैं। यह टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 24 टीमों में वेल्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे कम है।
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/06/13/3_1623566226.jpg)
नीदरलैंड्स की टीम भी शुरू करेगी अभियान
ग्रुप सी के एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स का सामना यूक्रेन से होगा। किसी मेजर टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों के बीच की पहली भिड़ंत है। नीदरलैंड्स की टीम 10वीं बार टूर्नामेंट में खेल रही है। 2016 में वह क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। टीम 1988 में चैंपियन रह चुकी है। यूक्रेन की टीम तीसरी बार यूरो कप में हिस्सा ले रही है। हालांकि, वह कभी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है। यूक्रेन की टीम यूरो कप में अपने पिछले पांच मैचों में कोई गोल नहीं कर सकी है। यह टूर्नामेंट के इतिहास में बिना गोल किए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.