यूट्यूबर तैलंग के साथ Tech Talk: घर बैठे मिलेगा थिएटर का मजा, बेस्ट-3 प्रोजेक्टर से मूवी देखने का एक्सपीरिएंस बढ़ेगा
नई दिल्ली2 घंटे पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
हम इंडियंस को टॉलीवुड मूवी हो या बॉलीवुड या फिर कोई हॉलीवुड हमें बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने का बहुत शौक होता है। लेकिन हम डेली थिएटर तो नहीं जा सकते हैं, ऐसे में एक अच्छा प्रोजेक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। प्रोजेक्टर की मदद से आप घर बैठे मूवी का मजा ले पाएंगे साथ ही घर में आए मेहमानों के साथ भी इंजॉय कर पाएंगे और साथ ही बार-बार थिएटर जाकर पैसे खर्च करने से भी बच जाएंगे।
तो आज हम कुछ ऐसे प्रोजेक्टर के बारे में बता रहे हैं जो आपके घर में मूवी थिएटर का मजा देंगे…
व्यू सोनिक M1+
(कीमत- 42,000)
व्यूसोनिक M1+ एक काफी बढ़िया प्रोजेक्टर है, आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते है। डिजाइन के हिसाब से ये काफी पोर्टेबल है। ये प्रोजेक्टर Wifi इनेबल है और आप इसे ब्लूटूथ के जरिए अपने स्पीकर्स या फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। 8 फीट की दूरी से ये प्रोजेक्टर 100 इंच बड़ा प्रोजेक्शन दे सकता है और इनबिल्ट डुअल हर्मन कारडॉन स्पीकर्स के जरिए आपको अच्छा ऑडियो भी मिल जाता है।
व्यूसोनिक M1+ प्रोजेक्टर यूट्यूब कॉम्पैटिबल भी है मतलब आप अपनी मन पसंद यूट्यूब भी इसके जरिए प्रोजेक्ट कर सकते हैं और बड़ी स्क्रीन पर उसका आनंद भी ले सकते हैं। इसके अंदर दी गई दमदार बैटरी की वजह से आप इसको 6 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं।
वोवोटो XO3
(कीमत- 29,999)
आपका बजट थोड़ा कम है तो वोवोटो (Wowoto XO3) आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा। ये प्रोजेक्टर आपके स्मार्टफोन, फायर टीवी स्टिक सभी के साथ कॉम्पैटिबल और साथ ही इसमें आपको प्री इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स भी मिलते हैं। अगर आपके पास स्मार्ट-टीवी नहीं भी है तो टेंशन वाली बात नहीं है आप इस प्रोजेक्टर के जरिए अपने सभी मनपसन्द OTT ऐप्स पर लॉगिन कर सकते हैं और अपने फेवरेट शो, सीरीज और मूवी का आनंद ले सकते हैं। वोवोटो XO3 4k वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है और 200 इंच का प्रोजेक्शन इसके जरिए कर सकते हैं। 30,000:1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ, मतलब फुल ऑन थिएटर वाला फील मिलता है।
बेन क्यू XGA
(कीमत- 39,000)
बच्चों की पढ़ाई और एंटरटेनमेंट दोनों को साथ में लेकर चलने के लिए आप बेन क्यू (BenQ XGA) प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पढाई के लंबे सेशन हो या बिंज वॉचिंग दोनों में ही अब आपको बिजली के बिल की टेंशन नहीं होगी। बेन क्यू XGA किसी भी नॉर्मल प्रोजेक्टर के मुकाबले 70% कम बिजली इस्तेमाल करता है। बेन क्यू XGA एक काफी ड्यूरेबल प्रोजेक्टर है इसका प्रोजेक्टर लैम्प 15000 घंटे की लाइफ के साथ आता है। जो 20000:1 के कंट्रस्ट रेशियो देता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.