यूट्यूबर अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: कैंपिंग को मजेदार बनाना है तब प्यूरीफायर बोतल, सर्वाइवल किट, कूलर बॉक्स भी रखें साथ; जानिए इनकी खासियत और कीमत
- Hindi News
- Tech auto
- Best Camping Gadgets; From Water Purifier Bottle, Survival Kit To Cooler Box
नई दिल्ली15 घंटे पहले
जंगल में कैंपिंग पर जाना बड़ा मजेदार लगता है। पर जो सुख-सुविधाएं शहर में है, वो जंगल में नहीं। बिजली, साफ पानी जैसी बेसिक जरूरतों के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में अपनी अगली कैंपिंग ट्रिप बनाने से पहले अगर आप कुछ गैजेट अपने साथ ले कर जाएं, तो ये मुश्किलें थोड़ी आसान बन जाएंगी।
1. वाटर प्यूरीफायर बोतल
कीमत : 2,000 से 6,000 रुपए तक
कैंपिंग के दौरान साफ पानी मिलना मुश्किल होता है और अपने साथ जरूरत का पानी ले जाना, हर ट्रिप पर मुमकिन नहीं होता। ऐसे में अपने साथ वाटर प्यूरीफायर बोतल ले जाएं। लाइफस्ट्रा गो (Lifestraw Go) जैसी कंपनियां इस तरह की बोतल देती हैं। इन वाटर प्यूरीफायर बोतल के अंदर ही 2 स्टेज फिल्ट्रेशन वाला फिल्टर लगा होता है। जो पानी के बैक्टीरिया के साथ बाकी गंदगी को भी साफ कर देता है। साथ ही ये पानी का टेस्ट भी बेहतर कर देता है। जिससे इस बोतल में आप नदी या झरने का पानी भरकर आसानी से फिल्टर करके पी सकते हैं। इस बोतल में मौजूद फिल्टर को सौ बार से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है और उसके बाद बड़ी ही आसानी से फिल्टर रिप्लेस किया जा सकता है।
2. सर्वाइवल किट
कीमत : 1000 से 2000 रुपए तक
जंगल में ना आपको बिजली मिलेगी, ना सुख सुविधाएं, तो ऐसे में अपने साथ सर्वाइवल किट जरूर साथ रखें। एक सर्वाइवल किट में छोटे-मोटे कई गैजेट जैसी चीजें होती हैं, जो बगैर बिजली के चलती हैं। जैसे फायर स्टार्टर किट, वायर शॉ, कम्पास, स्विस नाइफ, इमरजेंसी अलार्म आदि। ऐसी कॉम्बैट सर्वाइवल किट आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 1000 से 2000 रुपए तक मिल जाएगी।
3. कूलर बॉक्स
कीमत : 1000 रुपए से 20000 रुपए तक
कैंपिंग के दौरान पार्टी का मूड बन जाए तो कूलर बॉक्स होना चाहिए। कूलर बॉक्स ऐसे स्पेशलाइज्ड बॉक्स होते हैं, जिनके अंदर आप बर्फ डालकर खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, ड्रिंक्स और फल लंबे वक्त तक ठंडे और फ्रेश रख सकते हैं। कैंपिंग के दौरान इस तरह के कूलर बॉक्स रेफ्रिजरेटर का काम करते हैं। बाजार में अलग अलग स्टोरेज कैपेसिटी में कूलर बॉक्स मिलते हैं। कार के अंदर फिट हो सकने वाले बैटरी पावर कूलर बॉक्स भी आते हैं, पर वो कीमत में ज्यादा होते हैं और ट्रैकिंग ट्रिप में आप उन्हें नहीं ले जा सकते।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.